फेमस वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स की ज़बरदस्त सफलता के बाद जल्द ही मेकर्स इसका सीजन 2 लाने वाला है. सेक्रेड गेम्स के सीजन 2 को लेकर दर्शक बेहद excited हैं. लेकिन इस सीरीज को लेकर एक नया अपडेट आ रहा है. खबरें है की सेक्रेड गेम्स के सेसन 2 में अनुराग कश्यप की एक्स-वाइफ कल्कि कोचलिन भी नजर आने वाली हैं. हाल ही में एक चैट शो पर कल्कि से पूछा भी गया था कि क्या वे किसी बड़े शो का हिस्सा होने जा रही हैं तो इस पर कल्कि ने हामी भरी थी. सूत्रों के मुताबिक, कल्कि इस फिल्म में महत्वपूर्ण रोल अदा करती नजर आएंगी और वे इस पूरे सीजन में मौजूद रहेंगी.