googleNewsNext

एक्शन-इमोशन से भरा जंगली का ट्रेलर रिलीज, देखें Trailer रिएक्शन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 6, 2019 16:17 IST2019-03-06T14:53:59+5:302019-03-06T16:17:40+5:30

'जंगली' में विद्युत जामवाल राज का किरदार निभा रहे हैं, जो जानवरों का डॉक्टर है। ट्रेलर देखकर साफ पता लग रहा है कि राज का बचपन एलिफेंट रिजर्व में बीता है, जिसे उसके पिता ने बनाया था। हाथियों के साथ बचपन बीतने के कारण उनसे खास लगाव हो जाता है और वह किसी भी हालत में उवके साथ गलत नहीं होने देता है। 'भोला' नाम के हाथी से उसकी अच्छी दोस्ती भी है।