बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला इन दिनों काफी परेशान हैं. दरअसल जूही चावला का कीमती डायमंड इयररिंग मुंबई एयरपोर्ट पर कही गिर गए.उस इयररिंग के खो जाने से जूही चावला काफी परेशान हो गई हैं. जूही चावला ने सोशल मीडिया पर भी अपनी परेशानी का जिक्र किया और लोगों से अपील की है उनके गुम हुए झुमके ढूंढने में उनकी मदद करें है. जूही का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. जूही ने ट्वीट में लिखा - 'सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी. Emirates काउंटर पर मैंने चेक इन किया, सिक्योरिटी चेक हुआ, लेकिन इसी बीच मेरी डायमंड इयररिंग कहीं गिर गई. अगर कोई मेरी मदद करता है तो मैं बहुत खुश हो जाऊंगी. आप पुलिस को जानकारी दीजिए, मैं आपको इनाम दूंगी. ये मेरा मैचिंग पीस है, जिसे मैं 15 साल से लगातार पहन रही हूं, प्लीज ढूंढने में मेरी मदद कीजिए. इस लंबी पोस्ट के साथ जूही ने उस डायमंड झुमके की फोटो भी शेयर की है. वैसे जूही चावला इन दिनों फिल्मों से दूर हैं और लाइमलाइट से दूर हैं मगर इस समय वो अपने डायमंड झुमके की वजह से चर्चा में है.