googleNewsNext

Sean Connery Death: James Bond का किरदार निभा चुके ऑस्कर विनर एक्टर सीन कॉनेरी का हुआ निधन

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 31, 2020 19:43 IST2020-10-31T19:43:22+5:302020-10-31T19:43:22+5:30

जेम्स बॉण्ड का किरदार निभाने वाले हॉलिवुड ऐक्टर सीन कॉनरी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने सात फिल्मों में बॉन्ड का किरदार निभाया था। स्कॉटिश मूल के अभिनेता सीन को आस्कर, बाफ्टा और तीन गोल्डन ग्लोब सहित कई पुरस्कार मिले थे।

टॅग्स :हॉलीवुड सेलिब्रिटीhollywood celebrities