Super 30 के आनंद से War के कबीर तक,ऐसे ऋतिक रोशन ने बदला लुक
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 11, 2019 18:01 IST2019-10-11T18:01:18+5:302019-10-11T18:01:18+5:30
ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में ऋतिक ने फिल्म 'वॉर' के लिए अपने ट्रांस्फोर्मेशन की जर्नी शेयर की है फिल्म सुपर 30 में एक बिहारी के लुक से सीधा फिल्म 'वॉर में पावरफुल लुक में आने के लिए ऋतिक को जी तोड़ मेहनत करनी पड़ी कबीर के लुक में आने के लिए ऋतिक के पास वक़्त बेहद कम था लेकिन ऋतिक रोशन अपने इस मुश्किल सफ़र में कामयाब हुए.

















