Exclusive interview: Hate Story IV की टीम ने लोकमत से खोले कई राज, देखें वीडियो
By धीरज पाल | Updated: March 8, 2018 16:01 IST2018-03-08T15:30:38+5:302018-03-08T16:01:45+5:30
उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'हेट स्टोरी 4' से हंगामा बरपाए हुए हैं। 9 मार्च को रिलीज हो र...
उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'हेट स्टोरी 4' से हंगामा बरपाए हुए हैं। 9 मार्च को रिलीज हो रही 'हेट स्टोरी 4' बोल्ड तेवरों वाली रिवेंज ड्रामा फिल्म है। फिल्म के लिए उर्वशी रौतेला ने जमकर मेहनत की है, और उन्होंने अपने रोल को परफेक्ट बनाने के लिए कुछ हटकर भी किया है। उर्वशी रौतेला 'हेट स्टोरी 4' में स्ट्रिप क्लब डांसर का किरदार निभा रही हैं, इस किरदार में घुसने के लिए उन्होंने कई तरह के डांस मूव्ज में परफेक्शन हासिल करने के लिए खूब मेहुनत की।

















