साउथ के सुपरस्टार विक्रम कुछ भी करते हैं तो वे कुछ हटकर ही होता है। उन्हें कैरेक्टर में उतरने के लिए पहचाना जाता है। खबर है कि अब वे ऐसी फिल्म करने जा रहे हैं जो बाहुबली से कम नहीं होगी। वे सूर्य पुत्र कर्ण के जीवन पर आधारित फिल्म में लीड कैरेक्टर निभाएंगे। फिल्म का नाम है 'महावीर कर्ण'। फिल्म्म को आर.एस. विमन डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की जानकारी विक्रम ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है। दिलचस्प बात यह है कि साउथ के ये सुपरस्टार इस बार हिंदी में फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस तरह उनका ये प्रयोग काफी दिलचस्प होगा। विक्रम ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा हैः "सूर्यास्त होने के बाद सूर्योदय होता है, 'महावीर कर्ण' हिंदी मैगनम ओपस, एक्टर चियान विक्रम, डायरेक्टर आर.एस. विमल, प्रोड्यूसर यूनाइटेड फिल्म किंगडम, न्यूयॉर्क, महावीर कर्ण।