बिग बॉस सीजन 11 की विवादस्पद कंटेस्टेंट अर्शी खान ने शो से बाहर के होने के बाद इसके निर्माताओं पर गंभीर आरोप लगाये हैं। अर्शी खान ने दावा किया है कि बिग बॉस शो की स्क्रिप्ट पहले से लिखी होती है और ये रियलिटी शो नहीं है। अर्शी खान पहले भी विवादों से घिरी रही हैं। कभी वो अपने कपड़ों तो कभी अफेयर्स के कारण चर्चा में रहती हैं। बिग बॉस से बाहर होते समय अर्शी खान ने दावा किया था कि उनके बाहर होते ही शो की लोकप्रियता कम हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अर्शी खान ने आरोप लगाया कि बिग बॉस में ये पहले से तय होता है कि किस कंटेस्टेंट को कितना स्क्रीन टाइम दिया जाएगा। अभी तक अर्शी खान के आरोपों पर बिग बॉस की तरफ से कोई खंडन या स्वीकृति नहीं आयी है लेकिन मीडिया को बैठे बैठाए एक नया मसाला जरूर मिल गया है।