Aamir Khan Kiran Rao Divorce: फोन कॉल से शुरू हुई थी आमिर खान-किरण की लव स्टोरी, ऐसे हुई खत्म!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 3, 2021 16:41 IST2021-07-03T16:40:43+5:302021-07-03T16:41:28+5:30
आमिर खान और किरण राव का रिश्ता ऐसे खत्म हो जाएगा, यह कभी किसी ने नहीं सोचा था. आमिर खान, किरण से बहुत प्यार करते थे. इसका अंदाजा आप उनके इस स्टेटमेंट से लगा सकते हैं, जब उन्होंने कहा था- मैं अपनी जिंदगी किरण के बिना अधूरी समझता हूं. मैं उनके बिना अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकता.मगर अफ़सोस दोनों ने शादी के 15 साल बाद एक दुसरे से अलग होने का फैसला किया है. दोनों ने जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर अलग होने की बात अपने फैन्स के साथ शेयर की. जानें कैसे शुरू हुई थी आमिर और किरण की लव स्टोरी!

















