googleNewsNext

खेसारी लाल यादव का न्यू होली सॉन्ग 'छपरा के रंग यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: February 26, 2020 22:15 IST2020-02-26T19:01:46+5:302020-02-26T22:15:33+5:30

रंगों के त्यौहार होली का का सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. हर बार की तरह इस होली के लिए भी भोजपुरी सिनेमा ने खास तैयारी कर रखी है. ऐसे में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव होली के लिए एक के बाद एक हिट भोजपुरी सॉन्ग लेकर आ रहे हैं. हाल ही में खेसारी का न्यू होली सोंग 'छपरा के रंग यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है. गाने ने आते ही धमाल मचा दिया है.

टॅग्स :खेसारी लाल यादवभोजपुरी सोंगभोजपुरीहोलीKhesari Lal YadavBhojpuri songbhojpuriHoli