googleNewsNext

भोजपुरी फिल्म पवन पुत्र का ट्रेलर रिलीज़, पवन सिंह का धमाकेदार अंदाज़

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: February 26, 2020 10:55 AM2020-02-26T10:55:56+5:302020-02-26T10:56:20+5:30

भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर पवन सिंह जल्दी ही धमाल मचाने वाले है. भोजपुरी फिल्म 'पवन पुत्र' का ऑफिशल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में पवन सिंह जबरदस्त ऐक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में पवन सिंह के दो अवतार देखने को मिल रहे हैं। इस फिल्म में पवन सिंह के साथ प्रियंका पडित और प्रियंका रेवारी के साथ लीड रोल में है इसके साथ ही ट्रेलर में काजल राघवानी का धमाकेदार डांस भी देखने को मिल रहा है। इससे पहले भी पवन और काजल की जोड़ी कई गानों में धमाल मचा चुकी है. ट्रेलर ने आते ही धमाल मचा दिया है. पवन सिंह के अंदाज़ को उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे है.

टॅग्स :पवन सिंहपवन सिंह भोजपुरी सांगभोजपुरी सोंगभोजपुरीPawan SinghPawan Singh Bhojpuri SongBhojpuri songbhojpuri