लाइव न्यूज़ :

Uttar Pradesh Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरू, देखें सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने क्या कहा, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 28, 2023 12:05 PM

Uttar Pradesh Assembly: समाजवादी पार्टी (सपा) नेता जाहिद बेग अपने कुर्ते पर राज्य सरकार के खिलाफ नारे लिखकर साइकिल से राज्य विधानसभा पहुंचे।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा विधायक आशुतोष टंडन के निधन पर शोक संवेदना के साथ शुरू हुआ।सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की। आशुतोष टंडन पूर्व राज्यपाल और पूर्व मंत्री लालजी टंडन के पुत्र थे। 

Uttar Pradesh Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को सदन का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी दलों से सहयोग मांगा था। समाजवादी पार्टी (सपा) नेता जाहिद बेग अपने कुर्ते पर राज्य सरकार के खिलाफ नारे लिखकर साइकिल से राज्य विधानसभा पहुंचे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र पूर्व राज्य मंत्री और भाजपा विधायक आशुतोष टंडन के निधन पर शोक संवेदना के साथ शुरू हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की। आशुतोष टंडन पूर्व राज्यपाल और पूर्व मंत्री लालजी टंडन के पुत्र थे। 

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा परिसर में कहा कि जो सत्र शुरू होने वाला है, उसमें सरकार विपक्ष का सामना नहीं करना चाहती। सरकार विपक्ष के सवालों से बचना चाहती है। सरकार जनता के सवालों से भागना चाहती है। इसीलिए उन्होंने इस सत्र की अवधि बहुत कम रखी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार से शुरू हुए शीतकालीन सत्र के सुचारू संचालन के लिए विपक्षी दलों सहित उप्र विधानसभा के सभी सदस्यों से सहयोग मांगा और कहा कि सरकार विधानमंडल की कार्यवाही में चर्चा-परिचर्चा के लिए तैयार है।

शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले यहां विधान भवन के पोर्टिको में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा ''प्रदेश के समग्र विकास, लोक कल्याण, जनहित से जुड़े मुद्दे एवं जनसमस्याओं के समाधान के लिए हम विधानमंडल की कार्यवाही में चर्चा-परिचर्चा के लिए तैयार हैं। इसके लिए सभी दलों के सदस्यों से सार्थक चर्चा का आह्वान किया गया है।

साथ ही सरकार सभी दलों के सदस्यों के सवालों के जवाब देने के लिए पूरी तरह से तत्पर है।'' उन्होंने कहा ''सदन का सुचारू संचालन और इसकी गरिमा सुनिश्चित करना विपक्ष की भी उतनी ही जिम्मेदारी है जितनी कि सत्ता पक्ष की।'' योगी ने कहा कि उप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट के साथ-साथ अन्य विधायी मुद्दे भी उठाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा ''सदन आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं को रखने एवं इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का महत्वपूर्ण मंच है। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी सदस्य आम जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रख कर सदन को स्वस्थ चर्चा-परिचर्चा का केंद्र बनाएंगे। साथ ही सार्थक चर्चा के माध्यम से विधायिका को और मजबूत करने का कार्य करेंगे।''

उन्होंने कहा ''इस सत्र में अनुपूरक बजट के साथ विधायिका के लंबित कार्य पूरे होंगे। पिछले साढ़े छह वर्षों में विधान मंडल ने गरिमापूर्ण तरीके से संसदीय लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करते हुए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा को आगे बढ़ाने में नई सफलता प्राप्त की है, जो लोकतंत्र की सच्ची भावनाओं के प्रतिनिधित्व को दर्शाता है।''

योगी ने कहा ''यह लोगों के बीच कौतूहल और आश्चर्य का विषय है। मेरी विशेष रूप से विपक्षी दलों के सदस्यों से अपील है कि सदन की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भी है। ऐसे में हम सभी सदन की गरिमा को बनाए रखने में अपना योगदान दें।''

यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर राज्य मंत्री और बीजेपी नेता अनिल राजभर ने कहा कि विधानसभा सत्र से पहले यह एक नियमित बैठक (बीजेपी विधायक दल की बैठक) थी। इसमें विधानसभा के नौ दिवंगत सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।

सीएम ने सभी से आग्रह किया है सदस्यों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों को सदन के समक्ष रखना होगा। विपक्ष के पास बात करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष के लिए सदन की कार्यवाही में बाधा डालना एक फैशन बन गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य को किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

टॅग्स :Uttar Pradesh assemblyसमाजवादी पार्टीअखिलेश यादवयोगी आदित्यनाथYogi Adityanath
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "ये चुनाव 'राम भक्त' और 'राम द्रोहियों' के बीच है, जनता उन्हें सत्ता में लाएगी, जो राम को लेकर आये हैं", योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा 'आप' को कुचलने के लिए 'ऑपरेशन झाड़ू' चला रही है, पार्टी के बैंक खाते भी बंद कराएगी" अरविंद केजरीवाल का बेहद तीखा हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: 'वायनाड से भागकर रायबरेली गए, सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है' , पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

भारतLok Sabha Elections 2024: "ईडी-सीबीआई को बंद करने के लिए मैं इंडिया गठबंधन की सरकार के सामने प्रस्ताव रखूंगा", अखिलेश यादव ने दोनों एजेंसियों की कार्य-प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदी के 'सांप्रदायिक' प्रचार और गैर-जिम्मेदाराना भाषण पर चुनावी आयोग की चुप्पी हैरान कर देने वाला है", एमके स्टालिन ने पीएम मोदी और आयोग पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेशLok Sabha Election 2024: भीड़ हुई बेकाबू, राहुल गांधी और अखिलेश यादव बीच सभा छोड़कर निकले, सामने आएं कई वीडियो

उत्तर प्रदेश"हमारे परमाणु बम क्या फ्रिज में रखने के लिए हैं?", CM योगी आदित्यनाथ का मणिशंकर अय्यर पर पलटवार

उत्तर प्रदेशपूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दी, लेकिन सजा पर रोक से किया इनकार

उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश के ​विकास को लगेंगे पंख, लखनऊ और विस्तार देगा मिग्सन लखनऊ सेंट्रल

उत्तर प्रदेशUP Board Result 2024: सीतापुर की प्राची निगम ने किया टॉप, 12वीं और 10वीं में इतने फीसदी छात्र हुए पास