लाइव न्यूज़ :

यहां बना है भारत का पहला 3डी सेल्फी म्यूजियम, अब तक खिंची जा चुकी हैं 40 लाख से ज्यादा सेल्फी

By मेघना वर्मा | Updated: August 31, 2018 10:42 IST

इस म्यूजियम में कुल 24 ऐसी पेंटिंग है जो 3डी तरीके से बनी हुई हैं।

Open in App

कभी रेस्टोरेंट के सामने सेल्फी तो कभी अपने होटल के सामने सेल्फी, झरने के सामने सेल्फी या मॉन्यूमेंट के साथ सेल्फी। सेल्फी के इस दौर में लोग घूमने से ज्यादा सेल्फी पर फोकस करने लगे हैं। आज की जनरेशन घूमने में कम और जगह-जगह सेल्फी लेने पर ज्यादा फोकस करती है। कभी किसी म्यूजियम में घूमने चले जाएं तो वहां हर किसी चीज के साथ लोग सेल्फी लेने लगते हैं। आज हम आपको जिस म्यूजियम की बात बताने जा रहे हैं उसे खास सेल्फी लेने के लिए ही बनाया गया है। जी हां इसे भारत का पहला 3डी म्यूजियम भी कहते हैं जिसमें आप 3डी आर्ट के साथ सेल्फी खींच सकते हैं। आप भी जानिए कहां है भारत का पहला सेल्फी और 3डी आर्ट म्यूजियम और क्या है यहां की खासियत। 

मंकी से मोनीलिसा तक सब हैं 3डी

चेन्नई में स्थित भारत के इस पहले 3डी आर्ट म्यूजियम की शुरूआत सन् 2016 में हुई थी। अपने आप में नए कॉन्सेप्ट को संजोये इस आर्ट गैलेरी में आपको अलग-अलग तरह के आर्ट के नमूने दिखाई देंगे वो भी पूरे 3डी इफेक्ट के साथ। आर्ट की बात करें तो आपको यहां सबसे पुरानी पेंटिंग मोनालिसा से लेकर मंकी और वेनिस के खूबसूरत दृश्य तक देखने को मिल जाएंगे जिनके साथ आप सेल्फी ले सकते हैं। 

बोर ना हों इसलिए दिया ये इफेक्ट

इस म्यूजियम का फंडा सिंपल है, अक्सर म्यूजियम में जाकर लोग बोर हो जाते हैं इसलिए इस म्यूजियम को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि जब तक आप इस पेंटिंग का हिस्सा ना बनें ये पेंटिंग अधूरी सी लगती है। इस म्यूजियम में लगी सभी पेंटिंग्स से आप अपने आप इंटरेक्ट कर सकते हैं। 

कुल 24 पेंटिंग

इस म्यूजियम में कुल 24 ऐसी पेंटिंग है जो 3डी तरीके से बनी हुई हैं। इन पेंटिंग्स को कंम्पलीट करने के लिए आपको पार्टिसिपेट करना ही होगा। हर पेंटिंग के नीचे एक मार्क बना हुआ है जिसपर आपको खड़े होना है और उस मार्क पर दिए हुए इंस्ट्रक्शन के हिसाब से खड़े होना है। बस इसके बाद 3डी इफेक्ट के साथ फोटो या सेल्फी ले लेनी है।

2डी में ही बनती है पेंटिंग्स

आपको बता दें कि इन पेंटिंग्स को 2डी में ही बनाया जाता है मगर इसके बाद उसे 3 डी में तब्दील किया जाता है। 3डी में बदलने के लिए पेंटिंग की पर पड़ने वाली लाइट और परछाई पर खासा ध्यान दिया जाता है। ताकि वह पूरी तरह से 3डी इफेक्ट दे। इस टेक्निक से बनाए गई इस आर्ट म्यूजियम को आंखों का धोखा नाम से भी बुलाया जाता है। 

40 लाख से ज्यादा खींची जा चुकी हैं फोटो

भारत के इस पहले 3डी आर्ट म्यूजियम में 40 लाख से ज्यादा फोटोज खींची जा चुकी हैं। रोजाना इस म्यूजियम में सैकड़ों सैलानी आते हैं जो इस रोमांचक तरीके को अपनाकर अपनी फोटो खिंचवाते हैं। चेन्नई के साथ अब यह म्यूजियम दिल्ली, मुम्बई और बैंगलोर में भी खुल गया है। भारत हमेशा से ही कला का देश रहा है मगर इस हाईटेक जमाने में भी इस आर्ट म्यूजियम के जरिए कला को भी हाईटेक कर दिया है।  

टॅग्स :ट्रिप आइडियाजचेन्नई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCyclone Ditwah: दक्षिणी भारत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

भारतसाई यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह 2025: नेताओं ने छात्रों से कहा, ईमानदारी और उद्देश्य के साथ नेतृत्व करें

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते