लाइव न्यूज़ :

महीने में 10 बार सफर करने वाले यात्री भी नहीं जानते होंगे ट्रेन सीट और टिकट से जुड़ी ये 5 खास बातें

By मेघना वर्मा | Published: July 19, 2018 8:50 AM

ट्रेन से सफर के दौरान आप चाहें जिस भी क्लास से यात्रा कर रहे हों, एक पीएनआर पर बुक किए गये सभी यात्र‍ियों में से किसी एक यात्री को पहचान पत्र दिखाना जरूरी है।

Open in App

भले ही फ्लाइट से आवागमन भारत के लोगों के लिए अब आम सी बात हो लेकिन आज भी ज्यादा तर लोग ऐसे हैं जो भारतीय रेलवे में सफर करना पसंद करते हैं। सबसे पहले तो भारतीय रेलवे के किराये कम होते हैं और दूसरी बात उसमें प्राकृतिक नजारों के साथ सफर करने का अवसर मिलता है। यही कारण है कि अक्सर लोग परिवार के साथ यो दोस्तों के साथ भारतीय रेल में यात्रा करते हैं। यात्रा करते समय आपको कोई परेशानी ना हो और यात्रा सुगम तरीके से हो जाए इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर भारतीय रेल में सफर करने पर किसी तरह की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

1. रात 9 से सुबह 6 बजे तक है सीट पर सोने का समय

ट्रेन में सफर के दौरान आपको बहुत से ऐसे लोग भी मिलेंगे जो ट्रेन में चढंते ही बस सीट गिराकर सोने की तैयारी करने लगते हैं। मगर रेलवे प्रशासन के हिसाब से रात के 9 बजे से सुबह के 6 बजे तक सीट पर सोने का समय है। ताकि सुबह 6 से रात के 9 बजे तक बाकी यात्री के बैठने के लिए जगह रहे। 

2. टिकट पर ट्रेन के टाइमिंग की फेर-बदल की है संभावना

जरूरी नहीं है कि 120 दिन पहले करवाए गए रिजर्वेशन टिकट पर दिए गए ट्रेन की टाइमिंग में फेर-बदल ना हो। चूंकी यह टिकट चार महीने पहले करवाई जाती हैं इसलिए इस बात की बहुतेरी संभावना होती है कि टिकट की टाइमिंग में अंतर आ जा जाए। इसलिए रेलवे की हिदायत है कि जिस दिन आपको सफर करना है उस दिन रेलवे से ट्रेन के निकलने का समय जरूर पता कर लें। 

ये भी पढ़ें - जीवन भर के लिए यादगार बन जाएगा देश के इन 5 रोड का सफर

3. आधार से लिंक करा कर एक साथ कर सकते हैं 12 टिकट की बुकिंग

ऑनलाइन टिकट बुकिंग के तहत अगर आप आईआरसीटीसी से वैसे तो 1 महीनें पहले 6 टिकट बुक कर सकते हैं लेकिन अगर आप अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार लिंक से जोड़ते हैं तो आप महीने में 12 टिकट बुक करवा सकते हैं। सरकार की इस सुविधा का लाभ आप भी ले सकते हैं।  

4. एक पीएनआर पर बुक किए गए सभी यात्रियों की पहचान जरूरी

ट्रेन से सफर के दौरान आप चाहें जिस भी क्लास से यात्रा कर रहे हों, एक पीएनआर पर बुक किए गये सभी यात्र‍ियों में से किसी एक यात्री को पहचान पत्र दिखाना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो सभी यात्र‍ियों को बिना टिकट सफर करने वाला माना जाएगा और चार्ज वसूला जाएगा।

5. एक समय में एक ही मांग पत्र होते हैं स्वीकार

भारतीय रेलवे के मुताबिक एक समय में एक व्यक्ति से एक ही मांग पत्र फॉर्म स्वीकार किया जा सकता है। हालांकि अगर कोई व्यक्ति वापसी और आगे की यात्रा के लिए टिकट लेना चाहता है, तो उससे 2 या 3 फॉर्म्स लिए जा सकते हैं।

टॅग्स :इंडियन रेलवेट्रिप आइडियाज
Open in App

संबंधित खबरें

मुसाफ़िरहिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी, सैलानियों की संख्या बढ़ी

मुसाफ़िरघूमने के लिए हो जाओ तैयार, साल 2020 में 14 बार पड़ रहे हैं 3-4 दिन के लंबे वीकेंड, देखें पूरी लिस्ट

मुसाफ़िरबर्फबारी का मजा लेना है तो तुरंत पहुंचे इन 10 फेमस हिल स्टेशनों पर, अभी खर्चा भी होगा कम

मुसाफ़िरआ गया शादी का सीजन, अभी से कर लें प्लानिंग, विदेश में नहीं बल्कि भारत में हैं हनीमून के ये बेस्ट डेस्टिनेशन

मुसाफ़िरबाइकिंग ट्रिप का कर रहे हैं प्लान तो, भारत के इन खतरनाक रास्तों पर जरूर जाएं, डबल हो जाएगा मजा

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते