लाइव न्यूज़ :

यूएस ओपन: वीनस को हराकर सेरेना विलियम्स चौथे दौर में, कहा, 'जब वह हारती हैं तो लगता है मैं हारी हूं'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 01, 2018 12:02 PM

Serena Williams: स्टार अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स को हराकर चौथे दौर में पहुंच गई हैं

Open in App

न्यूयॉर्क, 01 सितंबर: स्टार अमेरिका खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपनी बहन वीनस से हुई 30वीं भिड़ंत में उन्हें सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात देते हुए शुक्रवार को यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंच गई हैं। अब उनका मुकाबला एस्तोनियान काइया कनेपी से होगा, जिन्होंने पहले दौर में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप को मात दी है।

अर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को जीतने के बाद 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना ने कहा कि इस मुकाबले में उन्होंने बच्चे के जन्म के बाद वापसी करते हुए उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेली। सेरेना ने कहा, 'बिल्कुल, मेरी वापसी के बाद से ये मेरा सर्वश्रेष्ठ मैच था।' सेरेना ने अपनी बहन वीनस के खिलाफ 72 मिनट तक चले इस मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन किया और 34 विनर्स और 10 ऐश लगाए। 

हालांकि वीनस पर जीत के बाद वह भावुक भी दिखीं और वीनस से मुकाबले पर उन्होंने कहा, 'ये आसान नहीं है, वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं। वह मेरे लिए मेरी दुनिया हैं। हर बार जब वह हारती हैं तो लगता है मैं हारी हूं।'

सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन वीनस सेरेना को 2001 के यूएस ओपन फाइनल में हरा चुकी हैं। लेकिन उस हार के बाद से सेरेना ने वीनस को आठ ग्रैंड स्लैम फाइनल में सात बार मात दी है। अब अपनी बड़ी बहन के खिलाफ उनका रिकॉर्ड 18-12 का हो गया है। 

तीसरे दौर में भिड़ंत 1998 में वीनस द्वारा सेरेना को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में मात देने के बाद से किसी ग्रैंड स्लैम में इन दोनों की सबसे जल्दी भिड़ंत है। संयोग से 1998 ऑस्ट्रेलियन ओपन में हुई वो भिड़ंत इन दोनों बहनों की प्रोफेशनल टेनिस में पहली भिड़ंत भी थी।

टॅग्स :सेरेना विलियम्सयूएस ओपनवीनस विलियम्स
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलमार्गरेट कोर्ट के सर्वकालिक रिकॉर्ड की नोवाक जोकोविच ने की बराबरी, यूएस ओपन जीतकर 24वां ग्रैंड स्लैम सिंगल खिताब जीता

अन्य खेलकोको गॉफ बनी अमेरिकी ओपन चैंपियन, पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता, चमचमाती ट्रॉफी और 30 लाख डॉलर की इनामी राशि मिली

क्रिकेटसेरेना विलियम्स और रोजर फेडरर को क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं जो रूट, देखिए 6 छक्के लगाने के सवाल पर क्या कहा

अन्य खेलASB Classic 2023: सात घंटे तक चले मुकाबले में झू लिन ने सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन वीनस को 6-3, 2-6, 5-7 से हराया

अन्य खेलUS Open: इगा स्वियातेक ने पहली बार जीता यूएस ओपन का खिताब, ट्रॉफी के अंदर मिला सरप्राइज गिफ्ट

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!