वर्ल्ड नम्बर-1 रोमानियाई टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। हालेप ने ऑस्ट्रेलिया की डेस्टानी आईवा को 7-6, 6-1 से मात दी।
पहले सेट में हालेप का एड़ी मुड़ गई, लेकिन इसके बावजूद खेल जारी रखा। हालेप दूसरे सेट में पैर में पट्टी बांधकर उतरीं और आसानी से दूसरा सेट अपने नाम किया।
मैच के बाद हालेप ने कहा कि 'मैं देख रही हूं कि ठीक होने के बाद कैसा होगा, क्योंकि अब भी यह दर्द हो रहा है। मैं इसमें कुछ महसूस नहीं कर रही हूं।'
हालेप मेलबोर्न पार्क में अब तक छह में से चार बार पहले दौर से ही बाहर हो चुकी हैं, लेकिन दो बार वह क्वार्टरफाइनल तक भी पहुंची है। वह अगले दौर में विंबलडन फाइनलिस्ट युजिनी बुकार्ड के खिलाफ खेलेंगी जिन्होंने ओशन डोडिन को 6-3, 7-6 से हराया।