स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर सातवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं। फेडरर रिकॉर्ड 30वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं। 36 वर्षीय फेडरर 1972 के बाद से ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
पिछले साल के विजेता फेडरर रविवार को फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त मारिन सिलिच से खेलेंगे। फेडरर 2014 के यूएस ओपन विजेता सिलिच को पिछले साल विम्बलडन ओपन के फाइनल में हरा चुके हैं।
2005 के बाद से ऑस्ट्रेलियन ओपन में ऐसा कोई फाइनल नहीं हुआ है जिसमें 'बिग फोर' के नाम से प्रसिद्ध रोजर फेडरर, राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे न खेले हों। 2014 के ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में नडाल पर स्टैन वावरिंका की जीत के दौरान ही 2008 से एकमात्र बार ऐसा हुआ है जब इस ग्रैंड स्लैम फाइनल में 'बिग फोर' में से दो के बीच मुकाबला न हुआ हो।
मारिन सिलिच ने क्वॉर्टर फाइनल में राफेल नडाल को और चुंग ने जोकोविच को हरा दिया था जबकि एंडी मरे चोट के कारण इस ग्रैंड स्लैम में नहीं खेले थे। जिससे इस बार 10 साल बाद पहली बार फाइनल में 'बिग फोर' में से किन्हीं दो के बीच मुकाबला नहीं होगा। इसके साथ ही फेडरर ने अपने 20वें ग्रैंड स्लैम की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में कोरिया के हाएओन चुंग के मैच के बीच में ही रिटाडर्य होने से फेडरर फाइनल में पहुंच गए। जब चुंग रिटार्ड हर्ट हुए तो उस समय फेडरर पहला सेट 6-1 से जीत चुके थे और दूसरे सेट में 5-2 से आगे चल रहे थे।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले कोरियाई खिलाड़ी बने हाएओन चुंग का फाइनल में पहुंचने का सफर फेडरर के खिलाफ सेमीफाइनल में महज एक घंटे में टूट गया। चुंग मैच पूरा होने से पहले ही रिटायर्ड हर्ट हो गए।