Australian Open 2025: 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना टूटा?, सेमीफाइनल का पहला सेट हारने के बाद मैच से हटे नोवाक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 24, 2025 12:25 PM2025-01-24T12:25:50+5:302025-01-24T12:26:41+5:30

Australian Open 2025: कार्लोस अल्कराज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान जोकोविच की पांव की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।

Australian Open 2025: Novak Djokovic retires injured as Alexander Zverev reaches final Dream winning 25th Grand Slam title broken | Australian Open 2025: 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना टूटा?, सेमीफाइनल का पहला सेट हारने के बाद मैच से हटे नोवाक

file photo

Highlights ज्वेरेव फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। पहला सेट टाईब्रेकर में 7-6 (5) से गंवा दिया था।चारों ओर चक्कर लगाया और मैच से हटने का फैसला किया।

Australian Open 2025: नोवाक जोकोविच चोटिल होने के कारण शुक्रवार को यहां अलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के सेमीफाइनल का पहला सेट हारने के बाद मैच से हट गए। जोकोविच ने पहला सेट टाईब्रेकर में 7-6 (5) से गंवा दिया था। इसके बाद उन्होंने नेट के चारों ओर चक्कर लगाया और मैच से हटने का फैसला किया। इस तरह से ज्वेरेव फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। कार्लोस अल्कराज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान जोकोविच की पांव की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।

उन्होंने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया और उसके बाद कोर्ट से बाहर चले गए। जोकोविच ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में अपने पैर में दर्द का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह और भी बदतर होता जा रहा था। मैं अगर पहलाा सेट जीत भी लेता तब भी मेरे लिए आगे खेलना मुश्किल होता।’’ जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 11वां और कुल 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की कवायद में थे। उनके और ज्वेरेव के बीच एकमात्र सेट एक घंटे 20 मिनट तक चला।

Web Title: Australian Open 2025: Novak Djokovic retires injured as Alexander Zverev reaches final Dream winning 25th Grand Slam title broken

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे