अमेरिका की सोफिया केनिन ने शनिवार को खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में दो बार की चैंपियन स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से हराते हुए महिला सिंगल्स खिताब जीत लिया, ये केनिन का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है, इससे पहले वह कभी किसी ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर से भी आगे नहीं बढ़ पाई थीं।
इसके साथ ही 21 वर्षीय केनिन पिछले 12 सालों में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं। 21 साल 80 दिन की उम्र में ये खिताब जीतते हुए केनिन पिछले साल खिताब जीतने वाली जापान की नाओमी ओसाका से 22 साल कम उम्र की हैं। वह 2008 में 20 साल की उम्र में खिताब जीतने वाली मारिया शारापोव के बाद से ये खिताब जीतने वाली सबसे युवा महिला खिलाड़ी हैं।
शानदार फॉर्म में दिख रहीं दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। पहला सेट 4-6 ms हारने के बावजूद केनिन ने शानदार वापसी की और अगले दोनों सेट 6-2, 6-2 ms जीतते हुए अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीत लिया।