लाइव न्यूज़ :

Australian Open: एशलीग बार्टी ने क्वितोवा ने बदला चुकाया, केनिन ने रोका जाबेर का विजय अभियान

By भाषा | Updated: January 28, 2020 11:34 IST

ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त बार्टी ने पहले सेट में जूझने के बाद चेक गणराज्य की सातवीं वरीय क्वितोवा को 7-6 (8/6), 6-2 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Open in App
ठळक मुद्देएशलीग बार्टी ने पेत्रा क्वितोवा को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।सेमीफाइनल में बार्टी का सामना अमेरिका की 14वीं वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन से होगा।

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एशलीग बार्टी ने मंगलवार को मेलबर्न में पेत्रा क्वितोवा को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना अमेरिका की 14वीं वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन से होगा।

ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त बार्टी ने पहले सेट में जूझने के बाद चेक गणराज्य की सातवीं वरीय क्वितोवा को 7-6 (8/6), 6-2 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस तरह से 23 साल की बार्टी ने दो बार की विंबलडन चैंपियन क्वितोवा से पिछले साल क्वार्टर फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। आस्ट्रेलिया की खिलाड़ी हालांकि पिछले 12 महीनों से बेहतरीन फार्म में हैं। उन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन जीता और पहली बार रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची।

बार्टी ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से अविश्वसनीय है। मैं जानती थी कि मुझे पेत्रा के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। पहला सेट महत्वपूर्ण था।’’ बार्टी 1978 में क्रिस ओ नील की खिताबी जीत के बाद मेलबर्न में खिताब जीतने वाली पहली आस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी बनने की कवायद में है।

इस बीच सोफिया केनिन ने ट्यूनीशिया की ओनस जाबेर के विजय अभियान पर रोक लगाकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने गैरवरीयता प्राप्त जाबेर को 6-4, 6-4 से हराया। मास्को में जन्मी 21 वर्षीय केनिन ने पिछले दौर में अमेरिका की 15 वर्षीय कोको गॉफ को हराया था। उन्होंने कहा कि वह बेहद उत्साहित हैं। बचपन में ही अपने परिवार के साथ न्यूयार्क में बसने वाली केनिन ने कहा, ‘‘यह कड़ा मैच था। उसने अच्छा खेल दिखाया।’’

टॅग्स :ऑस्ट्रेलियन ओपन
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलAustralian Open 2025: जैनिक सिनर ने खिताब बरकरार रखा, तीन ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले इतालवी खिलाड़ी बने

अन्य खेलAustralian Open 2025: मैडिसन कीज़ ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब, आर्यना सबालेंका को हराया

विश्वAustralian Open 2025: 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना टूटा?, सेमीफाइनल का पहला सेट हारने के बाद मैच से हटे नोवाक

अन्य खेलAustralian Open title 2024: मेदवेदेव को 3-6, 3-6, 6-4, 6-4, 6-3 से हराकर पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता, ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी

अन्य खेलAustralian Open 2024: हसिह सु-वेई, एलिस मर्टेंस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला युगल का खिताब जीता

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!