लाइव न्यूज़ :

Australian Open: सेरेना विलियम्स ने दर्ज की आसान जीत, दूसरे दौर में बनाई जगह

By सुमित राय | Updated: January 15, 2019 11:13 IST

सेरेना विलियम्स ने जर्मनी की ततयाना मारिया को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

Open in App

सेरेना विलियम्स ने जर्मनी की ततयाना मारिया को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। सेरेना ने 49 मिनट तक चला मुकाबला 6-0, 6-2 से जीता। सेरेना ने अपना 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब दो साल पहले यहीं जीता था। वह मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड से महज एक खिताब दूर है।

जीत के बाद उन्होंने कहा, 'पिछली बार मैने यहां खेला, तब मैं गर्भवती थी। मेरी बहुत अच्छी यादें इस कोर्ट से जुड़ी हैं। वह मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत थी और यहां लौटकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।'

एंडी मरे उलटफेर के हुए शिकार

ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब दिग्गज ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे पहले ही दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये। एंडी मरे को स्पेन के रोबर्टो बोटिस्ता अगट ने हराया। इस स्पेनिश खिलाड़ी ने तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन मरे को 6-4 6-4 6-7(5) 6-7 (4) 6-2, से हराया। रोबर्टो ने अपने करियर में पहली बार मरे को हराया है।

फेडरर, नडाल और कर्बर दूसरे दौर में

20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन और 6 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके रोजर फेडरर ने उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन की चुनौती को 6-3, 6-4, 6-4 की एकतरफा जीत से समाप्त किया और दूसरे दौर में कदम रखा। इससे पहले स्पेन के राफेल नडाल ने आक्रामक प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि पूर्व चैम्पियन एंजेलिक कर्बर और मारिया शारापोवा ने भी पहले दौर में जीत दर्ज की।

सत्रह बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को 6-4, 6-3, 7-5 से हराया। पांचवीं वरीयता प्राप्त केविन एंडरसन भी एड्रियन मानारिनो को 6-3, 5-7, 6-2, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गए। महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त एंजेलिक कर्बर ने स्लोवेनिया की पोलोना हर्कोग को 6-2, 6-2 से हराया। जबकि 2008 की चैम्पियन शारापोवा ने ब्रिटेन की हैरियट डार्ट को 6-0, 6-0 से हराया। (भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :सेरेना विलियम्सऑस्ट्रेलियन ओपन
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलAustralian Open 2025: जैनिक सिनर ने खिताब बरकरार रखा, तीन ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले इतालवी खिलाड़ी बने

अन्य खेलAustralian Open 2025: मैडिसन कीज़ ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब, आर्यना सबालेंका को हराया

विश्वAustralian Open 2025: 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना टूटा?, सेमीफाइनल का पहला सेट हारने के बाद मैच से हटे नोवाक

अन्य खेलAustralian Open title 2024: मेदवेदेव को 3-6, 3-6, 6-4, 6-4, 6-3 से हराकर पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता, ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी

अन्य खेलAustralian Open 2024: हसिह सु-वेई, एलिस मर्टेंस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला युगल का खिताब जीता

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!