कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछली बार दिखाया गया था कि माया की मदद लेने और अपने आपको बेक़सूर साबित करके प्रज्ञा दुष्यंत सिंह चौबे के जरिए रणबीर को बचाने की कोशिश करती है। मगर रणबीर को अपने गुस्से पर बिल्कुल भी काबू नहीं होता है। ऐसे में वो माया पर हमला कर देता है। वहीं, माया की आवाज दुष्यंत सिंह सुन लेता है, जिसके बाद वो ये देखने लगता है कि आख़िरकार माया है कहां।
ऐसे में जहां पूरा परिवार घर में माया की मौजूदगी से इनकार कर देता है तो वहीं दुष्यंत माया की मां के साथ उसे स्टडी रूम में ढूंढता है। इसी क्रम में अब 'कुमकुम भाग्य' के 16 जुलाई के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माया की मां अपनी बेटी को ढूंढते हुए रो रही होती है। उधर, उसके बड़े पापा दुष्यंत उसकी लाश देखकर गुस्से में आ जाते हैं और रणबीर को खोजने में जुट जाते हैं। इसी के साथ वो प्रण लेते हैं कि वह कुछ ऐसा करेंगे जिससे रणबीर और प्राची को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
इसी के साथ दुष्यंत गुस्से में चिल्लाता है कि रणबीर को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मगर वो इस बात से अनजान है कि इस बात प्रज्ञा से उसका पाला पड़ा है। हालांकि, रणबीर को मुसीबत में फंसते हुए देख कमजोर पड़ रही प्रज्ञा की ताकत इस बार उसकी मां बनेगी। वहीं, ये एपिसोड अपने साथ कई सारे सवाल लेकर भी आ रहा है। ऐसे में इन सभी बातों को जानने के लिए आने वाला एपिसोड देखने वाला होगा।