बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कैप्टेंसी टास्क खत्म ही हुआ था कि बिग बॉस ने अपने सरप्राइइज एविक्शन से घरवालों को सरप्राइज दे दिया। आइए आपको बताते हैं कैसा रहा घर का 24वां दिन।
सलमान खान के वार्निंग देने के बाद सभी घरवाले टास्क में अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच जेल-ब्रेकिंग टास्क में करणवीर, उर्वशी और सृष्टी टास्क को जीतने की कोशिश करते हैं। टास्क में सृष्टी जीत जाती हैं। यानी आज के एपिसोड में कैप्टेंसी का टास्क में सबा सिस्टर्स के साथ सृष्टि भिड़ेगी।
वहीं टास्क खत्म होने के बाद सुरभि और शिवाशिष के बीच फिर से बहस छिड़ जाती है जिसमें सोमी और करणवीर भी इन्वॉल्व हो जाते हैं।
अब बिग बॉस के घर में सबकुछ शांति से हो जाए ऐसा पॉसिबल नहीं। इसी के चलते आधी रात बिग बॉस मिड वीक एविक्शन की अनाउंन्समेंट कर देते हैं। बिग बॉस घर वालों से वोटिंग करने को कहते हैं कि करणवीर, नेहा और श्रीसंत में से घर में रहने के लास्ट डिजर्विंग कौन है।
जसलीन, दीपक, उर्वशी, सृष्टि और सुरभि सभी नेहा का नाम लेते हैं। घरवालों का मानना हैं कि सृष्टि घर के कामों और टास्क में ज्यादा पार्टिसिपेट नहीं करती।
मगर इसके इतर बिग बॉस फाइनल रिजल्ट जनता के वोट से तय करते हैं और श्रीसंत को घर से निकालकर अनूप जलोटा के साथ सीक्रेट रूम दे देते हैं। घर के अंदर हुए इस एविक्शन का सबसे ज्यादा असर दीपिका पर पड़ता हुआ दिखाई देता है।
हालांकि घर से बेघर होने के लिए वो भी अपना वोट श्रीसंत को देती हैं और कहती हैं कि वो खुद घर से बेघर होना चाहते हैं।
अब मिड वीक एविक्शन के बाद लोगों पर क्या असर होगा और अनूप जलोटा और श्रीसंत के जाते ही कैसे बदल जाएगा लोगों का रंग ये तो आने वाला समय बताएगा। साथ ही आज के एपिसोड में पता चलेगा कौन होगा घर का अगला कैप्टन।