बिग बॉस11 में खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे टीवी अभिनेता हितेन तेजवानी रविवार को घर से बाहर हो गए। सपना चौधरी के बाद हितेन का घर निकलना दर्शकों के लिए हैरान करने वाला रहा।
सलमान खान घरवालों को यह अधिकार दिया कि वे घर से बेघर होने के लिए नामांकित किए गए हितेन तेजवानी व प्रियांक शर्मा में से किसी एक को बचा सकते हैं। ऐसे में घरवालों ने हितेन को निकालने का फैसला लिया जो सभी को हैरान करने वाला रहा। किसी एक घरवाले को बचाने के लिए घरवालों में वोटिंग हुई जिसमें प्रियांक 4-3 से बच गए। शिल्पा शिंदे ने चौंकाते हुए हितेन के खिलाफ वोट किया। शिल्पा के फैसले से होस्ट सलमान खान ने भी इस फैसले पर आश्चर्य जताया।
बता दें कि बिग बॉस में अब सिर्फ 8 ही सदस्य घर के भीतर बचे हैं। शो से बाहर आने के बाद हितेन ने विकास गुप्ता की तारीफ की है और शिल्पा और हिना को फेक बताया है। सिर्फ कुछ ही हफ्तों का सफर अब बाकी रह गया है। देखना यह होगा कि कौन से सदस्य टॉप 5 में पहुंच पाते हैं।