टेलीविजन की दुनिया में आने वाले सीरियल्स का क्रेज फैंस के बीच हमेशा जमकर रहता है। हर रोज अनेकों चैनलों में आने वाले सीरियल फैंस को जमकर पसंद आ रहे हैं। जिनको देखने के लिए उनके बीच जमकर उत्सुकता भी देखी जाती है। इसी वजह से टीआरपी पर भी काफी असर पड़ रहा है।
ऐसे में टीआरपी के खेल के कारण हर के शो में जबरदस्त तड़के भी लगाए जाते हैं। बीएआरसी ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है। इस बार कई सीरिय़ल पर इसका असर पड़ा है। कुछ इस लिस्ट में शामिल हुए हैं तो कुछ गायब हो गए हैं। आइए जानतें हैं क्या कहती है टीआरपी लिस्ट-
कुंडली भाग्य
कुंडली भाग्य बीते हफ्ते की तरह इस बार भी नंबर वन पर अपनी जगह बनाए हुए है। ऐसा लग रहा है कि फैंस को प्रीता और करण का अंदाज काफी पसंद आ गया है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
कार्तिक और नायरा की केमिस्ट्री लगता है फैंस को ज्यादा ही पसंद आ रही है। शो का लीप भी फैंस को खासा पसंद आया है।यही कारण है कि इस बार ये शो दूसरे नंबर पर बना हुआ है।
कुमकुम भाग्य
इस बार कुमकुम भाग्य तीसरे नंबर पर है। सीरियल में चल रहा ड्रामा लगता है कि फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
लंबे समय से लोगों का मनोरंजन करने वाला ये शो इस बार चौथे नंबर पर है। हालांकि दयाबेन के ना होने से शो पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।
ये रिश्ते हैं प्यार के
मिष्ठी और अबीर के बीच थोड़े थोड़े प्यार की दस्तक को फैंस खासा पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि ये शो पांचवे पायदान पर पहुंच गया है।
तुझसे है राबता
तुझसे है राब्ता नें हाई बोल्टेज ड्रामा एक मां का देखने को मिल रहा है। ऐसे नें टीवी का ये शेा इस बातर 6ठें नंबर पर बना हुआ है।
गुड्डन तुमसे न हो पाएगा
ये शो इस बार 7वें नंबर पर है। ऐसा लगता है कि गुड्डन की सौतन के लौटने के बाद से शो दर्शकों को पसंद आ रहा है।
कसौटी जिंदगी के
भले ही कसौटी… में एक से बढ़ कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं लेकिन इसके बाद भी ये कुछ खास कमाल नहीं कर पाया और ये सीधे 8वें नंबर पर पहुंच गया।
कुल्फी कुमार बाजेवाला
कभी टॉप 5 में रहने वाला ये शो 9नें नंबर पर पहुंच गया है। फैंस को इस दिनों शो की चल रही कहानी पसंद नहीं आ रही है।
सुपरस्टार सिंगर
इस बार ये शो 10वें नंबर पर है अकेला ऐसा रियलिटी शो है जो अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है।