Kumkum Bhagya 19 March 2020 Preview: जी टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' में आज के एपिसोड में अभि-प्रज्ञा को अपनी बेटी को याद करेंगे। कियारा को 20 साल पहले तनु (लीना जुमानी) और किंग सिंह (मिशाल रहेजा) मिलकर किडनेप किया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। कियारा को याद कर प्रज्ञा और अभि दोनों काफी भावुक दिखाई पड़ते हैं। वह दोनों आज भी अपनी बेटी को उसी तरह मिस करते हैं, जैसा कि 20 साल पहले करते थे।
दूसरी तरफ रणबीर को बचाने की कोशिश में प्राची लगातार माया से सच उगलवाने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही होली पर ड्रंक करने के लिए रणबीर पर प्राची गुस्सा भी है। जबकि रिया और आलिया प्राची को उसके मकसद में कामयाब नहीं देती हैं और लगातार कोई न कोई मुसीबत खड़ी कर देती है। रिया लगातार प्राची को रणबीर से दूर करने की कोशिश कर रही है।
कुछ ऐसा रहा था पिछला एपिसोड
कुमकुम भाग्य में बुधवार को दिखाया गया था कि आलिया प्राची का फोन चुरा लेती है। फोन में प्राची ने माया की सच्चाई रिकॉर्डिंग की थी, लेकिन फोन गुम जाने के कारण एक बार फिर रणबीर मुसीबत में फंस जाता है। आलिया रिया को परेशानी से बचाने के लिए प्राची का फोन चुरा लेती है। रिया के कहने पर माया ने रणबीर पर मोलेश्टेशन का झूठा आरोप लगाया है।