नई दिल्ली, 28 मई: ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India लगातार अपने यूजर्स के लिए लगातार कोई न कोई सेल का आयोजन करती रहती है। इसी के तहत अमेजन ने एक बार फिर से Samsung Days Sale का आयोजन किया है। इस सेल की शुरूआत सोमवार यानी कि 28 मई से शुरू हो चुकी है जो कि 31 मई तक चलेगी। इस सेल में सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर 5000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
4 दिनों तक चलने वाली सैमसंग डेज सेल में कंपनी के कई स्मार्टफोन्स और दूसरे प्रॉडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं। सेल के बड़े ऑफर्स में Samsung On सीरीज के स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि अगर आप Samsung On7 Prime को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह अच्छा मौका है। इस सेल में 14,990 रुपये की कीमत वाला गैलक्सी on7 प्राइम को मात्र 10,990 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं 7,990 रुपये में मिलने वाला गैलक्सी on5 की कीमत 5,990 रुपये कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें: 31 मई को Xiaomi लॉन्च कर सकता है Mi Note 5 और Mi Band 3, फीचर्स और कीमत का हुआ खुलासा
साथ ही, सैमसंग A सीरीज के स्मार्टफोन्स पर भी बड़ी छूट मिल रही है। Samsung A8+ के 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट को आप 29,990 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसकी असली कीमत 34,990 रुपये है।
वहीं, ड्यूल कैमरे वाले Samsung Galaxy A6+ स्मार्टफोन पर कई एक्सचेंज ऑफर मिल रहे हैं। सेल में इसे 25,990 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है । साथ ही कुछ चुनिंदा मॉडल्स के साथ ICICI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: 3000 रुपये से कम कीमत में बाजार में मौजूद हैं ये 5 4G स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट
Samsung Galaxy J2 Pro के गोल्ड वेरिएंट को 7,690 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर कंपनी 2,010 रुपये की छूट दे रही है। स्मार्टफोन्स के अलावा अमेजन के इस सेल में कई और भी प्रॉडक्ट्स पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं। Gear s3 फ्रंटिअर स्मार्टवॉच, Gear Sport स्मार्टवॉच भी अपनी कीमत से कम दाम पर मिलेंगी।