31 मई को Xiaomi लॉन्च कर सकता है Mi Note 5 और Mi Band 3, फीचर्स और कीमत का हुआ खुलासा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 28, 2018 12:57 PM2018-05-28T12:57:17+5:302018-05-28T12:57:17+5:30

31 मई को Xiaomi ने एक इवेंट आयोजित की है जिसमें Mi Note 5 से पर्दा उठाए जाने की उम्मीद है।

Xiaomi Mi Note 5, Mi Band 3 to launch along with Mi 8 on May 31 | 31 मई को Xiaomi लॉन्च कर सकता है Mi Note 5 और Mi Band 3, फीचर्स और कीमत का हुआ खुलासा

31 मई को Xiaomi लॉन्च कर सकता है Mi Note 5 और Mi Band 3, फीचर्स और कीमत का हुआ खुलासा

Highlightsशाओमी Mi 8 और मीयूआई 10 के साथ ला सकती है एक अन्य स्मार्टफोनMi Band 3 के लॉन्च होने की चर्चाएं पहले से हैं

नई दिल्ली, 28 मई: चीनी कंपनी शाओमी अपने अपकमिंकग डिवाइस को लेकर लगातार सुर्खिंयों में चल रहा है। पुरानी खबरों के मुताबिक Xiaomi जल्द ही  Mi 8 और MIUI 10 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। वहीं, अब खबर आ रही है कि शाओमी कुछ और नए प्रोडक्ट भी पेश करेगी। बता दें कि 31 मई को कंपनी ने एक इवेंट आयोजित की है जिसमें Mi Note 5 से पर्दा उठाए जाने की उम्मीद है।

Xiaomi के Mi Band 3 को लेकर भी पहले काफी खबरें आ चुकी हैं। बता दें कि कंपनी द्वारा पिछले साल सितंबर में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन मी नोट 3 का अपग्रेड वर्जन  Mi Note 5 है। इसके अलावा, खबर यह भी है कि कंपनी नए चिपसेट Surge S2 को बाजार में उपलब्ध करा सकती है। साथ में वायरलेस चार्जिंग पैड भी लॉन्च होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: 3000 रुपये से कम कीमत में बाजार में मौजूद हैं ये 5 4G स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट

गिज़चाइना की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi Mi Note 5 का प्रमोशनल मैटेरियल लीक हुआ है। लीक हुई तस्वीर में फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिली। इससे पता चला है कि स्मार्टफोन में 5.99 इंच का फुल स्क्रीन 2.0 डिज़ाइन होगा। साथ ही बेहद पतले बेज़ल इसमें दिए जा सकते हैं। तस्वीर में ज़िक्र है कि Xiaomi Mi Note 5 में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा। साथ देंगे 6 जीबी रैम और 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा या फिर सिंगल सेंसर होगा, यह अभी साफ नहीं है। प्रमोशनल तस्वीरें इशारा करती हैं कि फोन 43 एलटीई बैंड सपोर्ट करेगा।

लीक हुई तस्वीर में Xiaomi Mi Note 5 की कीमत का भी खुलासा हुआ है। लीक के मुताबिक, फोन के 4 जीबी/64 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,299 चीनी युआन (24,400 रुपये) है। यह कीमत मी नोट 3 के लॉन्च प्राइस से कुछ कम है।

इसे भी पढ़ें: अगर बजट है 6000 रुपये से कम तो ये हैं बेस्ट 5 स्मार्टफोन की लिस्ट

याद रहे, चीनी सोशल साइट वीबो की पोस्ट के हवाले से Xiaomi ने एक तस्वीर जारी की थी। इससे पता चला था कि कंपनी ने आगामी इवेंट में लॉन्च होने जा रहे फोन का नाम मी7 क्यों नहीं रखा। तस्वीर में 7 दिख रहा है लेकिन लिखा है, चूंकि, Xiaomi Mi 8 उम्मीदों से बेहतर है तो शाओमी ने इसे Mi 8 नाम देने का फैसला किया है। इसे सबसे पहले प्लेफुलड्रॉयड ने देखा है। Xiaomi Mi 8 कंपनी का अगला फ्लैगशिप होने जा रहा है। Xiaomi Mi 8 कंपनी की 8वीं एनीवर्सरी पर दस्तक देगा।

Web Title: Xiaomi Mi Note 5, Mi Band 3 to launch along with Mi 8 on May 31

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे