भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) ने दृष्टिबाधित लोगों के लिए नोट की पहचान के लिए 'मनी' ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से दृष्टिबाधित लोग आरबीआई द्वारा जारी सभी नोट्स की पहचान आसानी कर सकेंगे।
'मनी' ऐप के जरिए नेत्रहीन लोग कैमरे की मदद से नोट को स्कैन कर उनकी पहचान कर सकेंगे। नोट को स्कैन करते वक्त मनी ऐप ऑटोमैटिकली ऑडियो के जरिए बता देगा की नोट कितने रुपये का है। इस ऐप के जरिए 80 लाख नेत्रहीन लोगों को नोट पहचानने में मदद मिलेगी।
आईबीआई द्वारा जारी इस ऐप को बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यानि इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद भी ऑफलाइन नोट की पहचान की सकेगी। यह ऐप किस तरह काम करता है इस संबंध में जानकारी लेने के लिए 14440 पर कॉल की जा सकती है।
'Mani' ऐप को इस तरफ करें डाउनलोड -सबसे पहले अपने मोबाइल प्ले स्टोर को ओपन करें-यहां पर सर्च बार में 'Mani' लिखें-आपके सामने आरबीआई का 'Mani' ऐप आ जाएगा।-इसके बाद उसे इंस्टॉल किया जा सकता है।