नई दिल्ली, 12 जुलाई: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo Find X आज भारत में लॉन्च करेगा। कंपनी ने स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित किया है। बता दें कि ओप्पो का फाइंड एक्स फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिछले महीने ही पेरिस में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसका अनोखा कैमरा है जो एक मोटोराइज़्ड कैमरा स्लाइडर के साथ आता है जिसमें फ्रंट और रियर कैमरे को जगह मिली है।
इसके साथ ही फोन के खास डिजाइन की मदद से कंपनी ने डिस्प्ले पर बेजल को और पतला करने की कोशिश की है। फोन में 3D फेसियल रिकॉगनाइजेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले कई कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, Oppo Find X में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 3डी फेसियल सेंसिंग है। लॉन्च इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इवेंट को ओप्पो के फेसबुक, ट्विटर पेज के साथ यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।
Oppo Find X की कीमत
ओप्पो फाइंड एक्स स्मार्टफोन की कीमत पेरिस में हुए लॉन्च इवेंट में 999 यूरो (करीब 79,000 रुपये) बताई गई थी। इसके अलावा Oppo Find X का लिमिटेड लैंबर्गिनी एडिशन भी है, जिसमें 512 जीबी स्टोरेज दिया गया है। कार्बन फाइबर बैक, सुपर वीओओसी फ्लैश चार्ज से लैस इस फोन की कीमत 1,699 यूरो (1,34,400 रुपये) है।
Oppo Find X स्पेसिफिकेशन
लेटेस्ट Oppo स्मार्टफोन कलरओएस 5.1 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित है। फोन में ड्यूल सिम स्लॉट है। Oppo Find X में 6.42 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.8 फीसदी है। स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा के साथ आया है। Oppo Find X में काम करता है स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर। साथ देते हैं एड्रेनो 630 जीपीयू और 8 जीबी रैम। स्मार्टफोन में 256 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। हालांकि, एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प नहीं मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: बड़ी बैटरी वाले Moto E5 Plus और Moto E5 से उठा पर्दा, Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध
इसे भी पढ़ें: OnePlus 6 के Midnight Black 256GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री शुरू, मिल रहा कैशबैक ऑफर
स्मार्टफोन में 3730 एमएएच की बैटरी है। वीओओसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ व जीपीएस हैं। Oppo Find X का वज़न 186 ग्राम है।