OnePlus 6 के Midnight Black 256GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री शुरू, मिल रहा कैशबैक ऑफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 10, 2018 05:30 PM2018-07-10T17:30:49+5:302018-07-10T17:30:49+5:30

फोन पर HDFC बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही Idea की ओर से इस पर 2000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।

OnePlus 6 8GB RAM, 256GB Storage Variant in Midnight Black Colour Sale on Amazon India: Price, Specification | OnePlus 6 के Midnight Black 256GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री शुरू, मिल रहा कैशबैक ऑफर

OnePlus 6 के Midnight Black 256GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री शुरू, मिल रहा कैशबैक ऑफर

HighlightsOnePlus 6 में 6.28 इंच का फुल-एचडी+ फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले हैइससे पहले वनप्लस 6 के 6GB+64GB, 8GB+128GB वाले वेरिएंट ही बेचे जा रहे थे

नई दिल्ली, 10 जुलाई: वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 का मिडनाइट ब्लैक 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। इस वेरिएंट को आज से यानी कि 10 जुलाई को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि इस फोन को कंपनी ने पिछले महीने ही लॉन्च किया था। इससे पहले वनप्लस 6 के 6GB+64GB, 8GB+128GB वाले वेरिएंट ही बेचे जा रहे थे।

OnePlus 6 Midnight Black 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत

वनप्लस 6 मिडनाइट ब्लैक 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट भारत में 43,999 रुपये में मिलेगा। इसकी बिक्री Amazon India पर शुरू हो गई है। OnePlus 6 के पावरफुल मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट को वनप्लस की अपनी वेबसाइट और ऑफलाइन चैनल में 14 जुलाई से बेचा जाएगा। फोन पर HDFC बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही Idea की ओर से इस पर 2000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें: OnePlus ने लॉन्च किया  OnePlus 6 Red Edition, इस दिन शुरू होगी बिक्री

OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन

वनप्लस 6 में 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है। इसके साथ जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 6 जीबी या 8 जीबी रैम। कंपनी ने नए गेमिंग मोड के बारे में जानकारी दी है और दावा किया है कि यह पुराने गेमिंग डीएनडी मोड से बहुत बेहतर है। ड्यूल सिम OnePlus 6 हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। हैंडसेट के लिए ही एंड्रॉयड पी बिल्ड को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

वनप्लस 6 में पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। OnePlus 5T की तरह इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है। यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है। वहीं, एचडीआर और पोर्ट्रेट मोड की वापसी हुई है।

OnePlus 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है।  OnePlus ने स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग होने की जानकारी दी है। अब डिवाइस के अंदर ही एक वीडियो एडिटर है। फ्रंट कैमरे से अब यूजर पोर्ट्रेट मोड का मजा ले पाएंगे।

ये भी पढ़ें- Xiaomi Mi Anniversary Sale शुरू, शाम इतने बजे से मिलेगा सिर्फ 4 रुपये में स्मार्टफोन, LED TV

OnePlus 6 के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। किसी भी वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पर जगह मिली है। इसके बारे में 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा है। OnePlus 6 में जान फूंकने का काम करेगी 3300 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.7x75.4x7.75 मिलीमीटर है और वज़न 177 ग्राम।

Web Title: OnePlus 6 8GB RAM, 256GB Storage Variant in Midnight Black Colour Sale on Amazon India: Price, Specification

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे