लाइव न्यूज़ :

OnePlus 6 के Red Edition की आज से भारत में बिक्री शुरू, मिल रहा 2000 रुपये कैशबैक

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 16, 2018 16:42 IST

OnePlus 6 के रेड एडिशन की खास बात यह है कि यह खास क्राफ्टमेनशिप और मेटेरियल डिजाइन से लैस है। यह मेटालिक रेड शिमर के साथ आएगा।

Open in App
ठळक मुद्देवनप्लस 6 स्मार्टफोन का यह चौथा कलर वेरिएंट हैOnePlus 6 Red Edition की कीमत भारत में 39,999 रुपये हैस्मार्टफोन Oneplus.in और Amazon.in पर उपलब्ध होगा

नई दिल्ली,  16 जुलाई: चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी OnePlus ने अभी हाल में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 के रेड एडिशन को लॉन्च किया था। अब इसकी बिक्री भारत में आज से शुरू हो गई है। यह सेल सोमवार को दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। बता दें कि OnePlus 6 का यह चौथा कलर वेरिएंट है। इससे पहले यह स्मार्टफोन केवल मिडनाइट ब्लैक, मिरर ब्लैक और सिल्क वाइट कलर में ही उपलब्ध था। 

इसके अलावा, कंपनी ने लिमिटेड एडिशन मार्वल एवेंजर्स वेरिएंट को भी मार्केट में उपलब्ध कराया था, लेकिन इसे चंद दिनों बाद ही मार्केट से वापस ले लिया गया। OnePlus 6 के रेड एडिशन की खास बात यह है कि यह खास क्राफ्टमेनशिप और मेटेरियल डिजाइन से लैस है। यह मेटालिक रेड शिमर के साथ आएगा। वहीं, फिंगरप्रिंट सेंसर लाल रंग के ग्लास जैसा है और किनारे पर सिल्वर लाइन का इस्तेमाल हुआ है।

ये भी पढ़ें- ड्यूल रियर कैमरा के साथ Infinix Hot 6 Pro भारत में लॉन्च, कम कीमत में खास फीचर्स है लैस

OnePlus 6 Red Edition की भारत में कीमत

वनप्लस 6 रेड एडिशन की कीमत भारत में 39,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर यूजर्स को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है। फोन को 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन Oneplus.in और Amazon.in पर उपलब्ध होगा। बता दें कि इस वेरिएंट के साथ Oneplus 6 के बाकी वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ ईएमआई पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

OnePlus 6 रेड एडिशन के स्पेसिफिकेशन

ड्यूल सिम OnePlus 6 हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। हैंडसेट के लिए ही Android P बिल्ड को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज है। इसके साथ जुगलबंदी के लिए मौजूद हैं 8 जीबी रैम। कंपनी ने नए गेमिंग मोड के बारे में जानकारी दी है और दावा किया है कि यह पुराने गेमिंग डीएनडी मोड से बहुत बेहतर है।

OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन एक नजर में

डिस्प्ले

प्रोसेसर

रैम

स्टोरेज

रियर कैमरा

फ्रंट कैमरा

बैटरी क्षमता

6.28 इंच2.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर8 जीबी128 जीबी16 मेगापिक्सल16 मेगापिक्सल3300 एमएएच

वनप्लस 6 में पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। OnePlus 5T की तरह इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है। यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा ड्यूल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है। वहीं, एचडीआर और पोर्ट्रेट मोड की वापसी हुई है।

ये भी पढ़ें- Intex ने भारत में लॉन्च किया 'फुलव्यू' डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, कीमत 4,649 रुपये

OnePlus 6 के इस एडिशन की इनबिल्ट स्टोरेज है 128 जीबी। किसी भी वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पर जगह मिली है। इसके बारे में 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा है। OnePlus 6 में जान फूंकने का काम करेगी 3300 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.7x75.4x7.75 मिलीमीटर है और वजन 177 ग्राम।OnePlus 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है।  OnePlus ने स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग होने की जानकारी दी है। अब डिवाइस के अंदर ही एक वीडियो एडिटर है। फ्रंट कैमरे से अब यूजर पोर्ट्रेट मोड का मजा ले पाएंगे।

टॅग्स :वनप्लसअमेजनस्मार्टफोन
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट1.86 लाख का मोबाइल मंगाया, निकला पत्थर का टुकड़ा, बेंगलुरु का मामला...

कारोबारAmazon Layoffs: अमेज़न की होगी सबसे बड़ी छंटनी, कंपनी 30,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों को करेगी बाहर

विश्वAWS outage: अमेज़न क्लाउड सेवा समस्या से प्रभावित साइटों और ऐप्स की पूरी सूची देखें

कारोबारत्योहारी मांग 23-25 ​​प्रतिशत तक बढ़ी, अमेजन ने कहा-2 दिन में 38 करोड़ से ज्यादा ग्राहक, फ्लिपकार्ट उपयोगकर्ताओं की संख्या में 21 प्रतिशत की वृद्धि

विश्वट्रप द्वारा 1 लाख डॉलर का शुल्क लगाए जाने के बाद, बिग टेक कंपनियों ने एच-1बी वीज़ा धारकों को रविवार से पहले लौटने की सलाह दी

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया