अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने होमपेज पर NEW! YouTube Music का लिंक ऐड किया है। इस फीचर की मदद से यूजर अब डायरेक्ट यूट्यूब म्यूजिक पर स्विच कर पाएंगे। Google पर दिए गए YouTube लिंक पर क्लिक करते ही यूजर्स के सामने पूरी लाइब्रेरी ओपन हो जाएगी।
यूट्यूब पर आप वीडियो के साथ-साथ ऑडियो भी सुन सकते हैं। यूट्यूब का इस्तेमाल लोग ज्यादातर वीडियो देखने के लिए करते हैं। यहां आपको बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सभी गानों के वीडियो मिलेंगे। अगर आप YouTube का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो यह फीचर आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।
बता दें कि YouTube का बेसिक वर्जन यूजर्स के फ्री है। इसमें आप फ्री में गाने सुन सकते हैं। वहीं, अगर आप वीडियो के दौरान आने वाले विज्ञापन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
अभी हाल ही में यूट्यूब ने Youtube Music, Youtube Music Premium और Youtube Premium को ऑफिशली लॉन्च किया है। इनमें से यूट्यूब म्यूजिक ऐड सपोर्ट करता है। वहीं, यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम और यूट्यूब प्रीमियम ऐड फ्री है।
इन दोनों ही सर्विसेज को पिछले साल जून में यूएस समेत करीब 17 देशों में इंट्रोड्यूस किया गया था। आठ महीने बाद इसे भारत में लॉन्च किया गया है। यूट्यूब प्रीमियम के लिए अलग से कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना होगा और रेग्युलर ऐप में ही अडिशनल एक्सट्रा फीचर्स मिलेंगे।