लाइव न्यूज़ :

इन 3 तरह के ईमेल को खोलने से पहले एक नहीं हजार बार सोच लें, पड़ सकता है भुगतना

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 23, 2019 07:28 IST

क्या आपने सोचा है कि ईमेल के जरिए हैकर्स आपके पर्सनल जानकारी को आसानी से चुरा लेते हैं। हैकर्स और फ्रॉड के लिए ईमेल एक सॉफ्ट टारगेट होता है। इनके जरिए यूजर्स के साथ कई बड़े फ्रॉड होते जाते हैं। ऐसे में आपको इस तरह के ईमेल को एक्सेस करते वक्त काफी सावधानी रखनी होगी। वरना इन ईमेल के जरिए भी आपके बैंक अकाउंट खाली किए जा सकते है।

Open in App
ठळक मुद्देहर दिन नए वायरस तैयार किए जाते हैं और आपको टार्गेट किया जाता हैअगर आपका कंप्यूटर वासरस से इफेक्टेड भी है तो कोई कंपनी इस तरह के मेल नहीं करती है

मौजूदा समय में इंटरनेट ने लोगों के काम को काफी आसान बना दिया है। जहां इंटरनेट के कई फायदें है तो कई नुकसान भी है। इंटरनेट के जरिए आप ईमेल, मैसेज आसानी भेज और पा सकते हैं। ऐसे में आपको कई तरह के मैसेज और ईमेल आते होंगे जिन्हें आप रोजाना नियमित चेक करते हैं।

लेकिन क्या आपने सोचा है कि इन ईमेल के जरिए हैकर्स आपके पर्सनल जानकारी को आसानी से चुरा लेते हैं। हैकर्स और फ्रॉड के लिए ईमेल एक सॉफ्ट टारगेट होता है। इनके जरिए यूजर्स के साथ कई बड़े फ्रॉड होते जाते हैं।

ऐसे में आपको इस तरह के ईमेल को एक्सेस करते वक्त काफी सावधानी रखनी होगी। वरना इन ईमेल के जरिए भी आपके बैंक अकाउंट खाली किए जा सकते है।

हर दिन नए वायरस तैयार किए जाते हैं और आपको टार्गेट किया जाता है। अगली बार जब आपको कोई मेल आए तो इन दो तरह के ईमेल को ओपन न करें। इन ईमेल को ओपन करने से ही आप फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।

अगली बार से आप ईमेल यूज करें तो इन दो तरह के ईमेल को ओपन तक न करें। क्योंकि ईमेल ओपन करने से ही आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ खास तरह के ईमेल के बारे में जिनसे आपको सावधान रहना चाहिए।

Your computer is infected

इस तरह के मैसेज पर कभी भरोसा न करें। क्योंकि अगर आपका कंप्यूटर वासरस से इफेक्टेड भी है तो कोई कंपनी इस तरह के मेल नहीं करती है। ऐसे में इस तरह के ईमेल को कभी ओपन न करें। अगर इस तरह के ईमेल में कोई अटैचमेंट हो तो इसे भी क्लिक न करें और सीधे इसे स्पैम रिपोर्ट करके डिलीट कर दें।

कीमत वाले ईमेल

इस तरह के ईमेल अक्सर यूजर्स को आते हैं। कई बार आप न चाहते हुए भी बस इसे ओपन कर लेते हैं। लेकिन ऐसे ईमेल को खोलने से पहले ये जान लें कि कोई कंपनी आपको ऐसे ही ईनाम नहीं देगी या किसी तरह का ईनाम आपको मेल में नहीं भेजेगी।

कई बार आपको ये ऐसे मैसेज आते हैं कि Congratulations you are the lucky winner. इन ईमेल के सबजेक्ट बार में भी यही लिखा होता है। इस तरह के ईमेल स्पैम होते हैं जिन्हें आपको तुरंत डिलीट कर देना चाहिए।

बैंकिंग से जुड़े फ्रॉड डेटा वाले ईमेल 

कई बार ऐसा होता है कि यूजर्स के मेल आईडी में बैंकिंग से जुड़े ईमेल आते हैं जिनमें यूजर्स के नाम, फोन नंबर और बैंक से जुड़ी डिटेल दी होती है और यूजर्स को इसे कंफर्म करने के लिए कहा जाता है। ऐसा करने से पहले अलर्ट हो जाएं।

ऐसा बिल्कुल भी न करें। हैकर्स इस तरह के ईमेल यूजर्स को भेजकर उन्हें गलत लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं और उस पर क्लिक करते ही आपके बैंक अकाउंट की सारी डिटेल सीधे उनके पास पहुंच जाती है। और इस तरह वो आपके अकाउंट को सेंध लगाते हैं।

ये काफी गंभीर मामला है। आपका अकाउंट जिस बैंक में है उसी बैंक जैसे ईमेल आईडी बना कर फ्रॉड आपको ईमेल करते हैं। इस तरह के ईमेल में आपका डेटा होता है।

टॅग्स :जीमेल
Open in App

संबंधित खबरें

टेकमेनियागूगल कर रहा है कई जीमेल अकाउंट डिलीट, यूजर्स को भेजी जा रही चेतावनी...कहीं आप भी तो शामिल नहीं, जानिए

टेकमेनियाChatGPT ने पास किया यूएस मेडिकल लाइसेंस का एग्जाम, एलन मस्क ने कही ये बात...

टेकमेनियाGmail Down: दुनियाभर में जीमेल हुआ डाउन, लाखों यूजर्स ने की शिकायत

क्राइम अलर्टमहाराष्ट्र: डिप्टी CM की पत्नी के खिलाफ महिला करती थी आपत्तिजनक पोस्ट, 53 फर्जी फेसबुक आईडी-13 फेक जीमेल अकाउंट से बनाती थी निशाना

ज़रा हटकेमेरा नाम है 'कोविड'...लेकिन मैं वायरस नहीं हूं....महामारी कोविड जैसा नाम वाला शख्स हुआ वायरल; जाने कैसे पड़ा उसका यह नाम

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया