मेरा नाम है 'कोविड'...लेकिन मैं वायरस नहीं हूं....महामारी कोविड जैसा नाम वाला शख्स हुआ वायरल; जाने कैसे पड़ा उसका यह नाम

By आजाद खान | Published: January 7, 2022 11:05 AM2022-01-07T11:05:18+5:302022-01-07T11:12:28+5:30

इस शख्स के मुताबिक, यह नाम उसकी मां ने रखा था लेकिन अंग्रेजी में इस शब्द का सही उच्चारण नहीं होने के कारण उसका नाम ही बदल गया।

news omicron bengaluru man kovid kapoor face problems as his name is similar to covid 19 pandemic went viral | मेरा नाम है 'कोविड'...लेकिन मैं वायरस नहीं हूं....महामारी कोविड जैसा नाम वाला शख्स हुआ वायरल; जाने कैसे पड़ा उसका यह नाम

मेरा नाम है 'कोविड'...लेकिन मैं वायरस नहीं हूं....महामारी कोविड जैसा नाम वाला शख्स हुआ वायरल; जाने कैसे पड़ा उसका यह नाम

Highlightsबेंगलुरु के इस शख्स को अपने नाम को लेकर काफी मजाक सहन करना पड़ रहा है। इस शख्स का नाम महामारी कोविड से मिलता है जिसके कारण लोग इनका खूब मजाक भी उडा रहे हैं।अपने नाम से तंग आकर उसने इसे बदलने का भी फैसला लिया था।

बेंगलुरु: कोरोना और कोविड एक ऐसा नाम बन गया है जिसे आज सब परेशान है। इस महामारी ने आज सबसे सबकुछ छिन लिया है। ऐसे में जब कोविड को सुनते ही लोग डर जाते हैं, एक शक्स ऐसा भी है जिसका नाम ही ‘कोविड’ है। जी हां, ‘कोविड’ कपूर नाम से चर्चा में आए इस शख्स की कहानी भी बड़ी अजीब है। यही नहीं इसे इस नाम से आजकल इनका बहुत मजाक भी उडाया जा रहा है। दरअसल, बेंगलुरु में रहने वाले 31 साल के एक शख्स का नाम कोविड कपूर है। इस शख्स का नाम कोविड महामारी से मिलती है इसलिए लोग इन्हें चिढ़ाते हैं। 

कैसे पड़ा शख्स का नाम ‘कोविड’

इंडिया टुडे के मुताबिक, बेंगलुरु के रहने वाला यह शख्स को अपने नाम को लेकर लोगों में काफी फेमस है। लोग इसका नाम को सुनते ही पहले सोचने लगते हैं और फिर इसका मजाक उड़ाते हैं। दरअलस, इस शख्स का नाम कोविड कपूर है जो अभी चल रहे कोरोना महामारी का भी एक नाम है। इसके कारण ही वह लोगों के बीच हंसी का कारण बन रहा है। वहीं इस पर बोलते हुए इस शख्स ने कहा कि उसका नाम ‘कोविड’ नहीं बल्कि कोविंद था, लेकिन अंग्रेजी में सॉफ्ट डी का कोई उच्चारण नहीं है इसलिए कोविंद कोविड के रुप में बदल गया। हालांकि कोविड को अपने नाम से कोई परेशानी नहीं है और वह इससे काफी खुश है।

अपमान के कारण नाम भी बदला था

कोविड का लोगों ने इतना मजाक बनाया कि अंत में उसने अपना नाम ही बदल लेने का सोच लिया था। कोविड ने खुद इस बात को माना कि वह अपना नाम बदल कर कबीर किया था जब वह लोगों से परेशान हो गया था। कोविड के मुताबिक, स्टारबक्स से लेकर जीमेल और सभी आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस ने भी इनके नाम को वायरस से जोड़ा है। यही नहीं उनके नाम को जीमेल ने भी Kovid की जगह Covid करने की सलाह दे रहा है। 
 

Web Title: news omicron bengaluru man kovid kapoor face problems as his name is similar to covid 19 pandemic went viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे