गूगल कर रहा है कई जीमेल अकाउंट डिलीट, यूजर्स को भेजी जा रही चेतावनी...कहीं आप भी तो शामिल नहीं, जानिए

By विनीत कुमार | Published: August 10, 2023 12:15 PM2023-08-10T12:15:05+5:302023-08-10T12:15:05+5:30

गूगल कई जीमेल अकाउंट को बंद करने जा रहा है। गूगल की ओर से कहा गया है कि ऐसे अकाउंट जिनमें दो साल से लॉग इन नहीं किया गया है, उसे डिलीट किया जाएगा। जानिए इसके बारे में...

Google deleting many Gmail accounts, warning being sent to users, know details | गूगल कर रहा है कई जीमेल अकाउंट डिलीट, यूजर्स को भेजी जा रही चेतावनी...कहीं आप भी तो शामिल नहीं, जानिए

गूगल कर रहा है कई जीमेल अकाउंट डिटेल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: यदि आपके पास भी कोई ऐसा जीमेल अकाउंट है जिसे आप शायद ही कभी एक्सेस करते हैं या कई सालों से उपयोग नहीं किया है तो Google की ओर से आपके लिए  बुरी खबर है। 

पिछले महीने, यह बात सामने आई थी कि Google ऐसे निष्क्रिय खातों को बंद करेगा। कंपनी ने अब इससे संबंधित नोटिस सभी यूजर्स को भेजना शुरू कर दिया है। 

गूगल की ओर से भेजे जा रहे ईमेल में कह गया है कि वह अपने सभी उत्पादों और सेवाओं के लिए Google खाते की निष्क्रियता अवधि को दो साल तक अपडेट कर रहा है। Google ने कहा है कि यह निष्क्रिय हो चुके किसी भी गूगल खाते पर लागू होगा।
 
Google कैसे तय करता है कि कोई खाता निष्क्रिय है? 

गूगल के अनुसार कोई भी खाता जिसमें दो साल की अवधि के भीतर साइन इन नहीं किया गया है या उपयोग नहीं किया गया है, उसे निष्क्रिय खाता माना जाता है। 

Google कब खातों को हटाना शुरू करेगा? 

Google ने कहा है कि एक निष्क्रिय खाता और उसमें मौजूद कोई भी सामग्री 1 दिसंबर 2023 से हटाने के योग्य होगी। Google ने ईमेल में सूचित किया, 'हालांकि परिवर्तन आज से प्रभावी हो गए हैं, लेकिन हम किसी भी खाते को हटाने की प्रक्रिया दिसंबर 2023 में लागू करेंगे।'

क्या जीमेल अकाउंट बिना किसी सूचना के हटा दिया जाएगा? 

नहीं, यदि आपका खाता निष्क्रिय माना जाता है, तो Google कोई भी कार्रवाई करने से पहले आपको और आपके रिकवरी ईमेल (यदि कोई दिया गया है) दोनों को कई ईमेल भेजेगा। 

अपना जीमेल अकाउंट कैसे एक्टिव रखें

यह बहुत आसान है। आपको अपना अकाउंट बचाए रखने के लिए बस हर दो साल में एक बार इसमें लॉग इन करना होगा। यदि आपने पिछले दो वर्षों में हाल ही में अपने Google खाते में साइन इन किया है, तो आपका खाता सक्रिय माना जाएगा और हटाया नहीं जाएगा। 

Google ने ईमेल में कहा, "हमारी प्राथमिकता आपके लिए अपने खाते को सक्रिय रखना यथासंभव आसान बनाना है, यदि आप चाहें, और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी अकाउंट पर इस बदलाव का प्रभाव होने से पहले आपको पर्याप्त सूचना मिल जाए।'

Web Title: Google deleting many Gmail accounts, warning being sent to users, know details

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे