लाइव न्यूज़ :

डाटा लीक पर चिंतित पीएम मोदी, फेसबुक, गूगल, व्हाट्सऐप को भारत में सर्वर लगाने के दिए जा सकते हैं निर्देश

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 11, 2018 11:15 IST

रिपोर्ट के अनुसार कैबिनेट बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद आईटी मंत्रालय ने इस मुद्दे पर चर्चा की और फेसबुक डाटा लीक मामले की समीक्षा की।

Open in App

फेसबुक, गूगल और व्हाट्सऐप जैसी कंपनियों द्वारा कथित तौर पर यूजर्स के डाटा की चोरी और दुरुपयोग पर चिंतित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिया है कि डाटा शेयरिंग का नियमन किया जाए और इन कंपनियों द्वारा भारतीयों का डाटा भारत में स्थिति सर्वर में रखे जाएं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमण्डल की हालिया बैठक में ये मुद्दा उठा और ब्रिटिश कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा फेसबुक यूजर्स के डाटा की चोरी और दुरुपयोग पर चर्चा हुई। टीओआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक में कहा कि करोड़ों भारतीयों का डाटा हिन्दुस्तान में स्थित होना चाहिए। 

रिपोर्ट के अनुसार कैबिनेट बैठक के बाद ये मुद्दा सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय के साथ भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई जिसके बाद मंत्रालय ने इस पूरे मामले की समीक्षा की। गूगल, फेसबुक और व्हाट्सऐप जैसी कंपनियां यूजर्स का डाटा विभिन्न देशों में स्थित सर्वरों में सेव करती हैं। ये सभी कंपनियाँ अमेरिकी हैं और उनसे डाटा हासिल करने के लिए कड़े अमेरिकी कानून का पालन करना पड़ता है। ब्रिटिश कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका पर आरोप है कि उसने फेसबुक से मिले करीब साढ़े आठ करोड़ अमेरिकी यूजर्स का डाटा इस्तेमाल अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में किया था। कंपनी पर आरोप है कि उसने फेसबुक यूजर्स के डाटा का इस्तेमाल करके उनके वोटों डोनाल्ड ट्रंप के फेवर में प्रभावित करने की कोशिश की थी। 

अमेरिकी सेनेट में पेश हुए मार्क जकरबर्ग, माफी मांग कहा- भारत के चुनाव में ईमानदारी बरतेंगे

फेसबुक डाटा लीक मामले में कंपनी के संंस्थापक मार्क ज़करबर्ग ब्रिटेन की संसद और अमेरिकी संसद में माफी माँग चुके हैं। मंगलवार (10 अप्रैल) को ज़करबर्ग अमेरिकी सिनेट में पेश हुए और डाटा लीक की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए भरोसा जताया कि भविष्य में ऐसी चूक नहीं होगी। ज़करबर्ग ने अमेरिकी सिनेट में भारत के आगामी चुनाव को लेकर भी बयान दिया और कहा कि इंडिया के आगामी चुनावों के दौरान पूरी तरह ईमानदारी बरती जाएगी। 

मामला सामने आने के बाद मार्क ज़करबर्ग अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर यूजर्स से माफी माँग चुके हैं। ज़करबर्ग ने यूजर्स से वादा किया है कि फेसबुक यूजर्स के डाटा को सिक्योर करने के लिए नए कदम उठाएगा। इसके अलावा सभी यूजर्स को ये बताया जाएगा कि उनका डाटा किसके साथ शेयर किया गया है और उसका क्या इस्तेमाल हुआ है। मार्क ज़करबर्ग ने बताया कि फेसबुक ने एक रूसी कंपनी के कई फेसबुक पेज इस आधार पर बन्द कर दिए हैं उसने अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की थी। मार्क ज़करबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि इस रूसी कंपनी के वास्तविक फेसबुक पेज को भी बंद कर दिया गया है। ज़करबर्ग ने बताया कि फेसबुक भविष्य में फेक आईडी से बने हुए पेज को भी बंद करती रहेगी।

टॅग्स :फेसबुकनरेंद्र मोदीगूगलव्हाट्सऐप
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन