अमेरिकी सेनेट में पेश हुए मार्क जकरबर्ग, माफी मांग कहा- भारत के चुनाव में ईमानदारी बरतेंगे

By पल्लवी कुमारी | Published: April 11, 2018 03:58 AM2018-04-11T03:58:51+5:302018-04-11T03:58:51+5:30

फेसबुक संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने कहा,'मैं माफी मांगता हूं। मैंने फेसबुक शुरू किया, मैं इसे चलाता हूं और यहां जो कुछ भी होता है उसके लिए मैं ही जिम्मेदार भी हूं। मैं आगे से इस बात का घ्यान रखूंगा कि ऐसा कुछ भी ना हो।'

Facebook Mark Zuckerberg senate hearing pleads guilty said fair elections take place in India | अमेरिकी सेनेट में पेश हुए मार्क जकरबर्ग, माफी मांग कहा- भारत के चुनाव में ईमानदारी बरतेंगे

अमेरिकी सेनेट में पेश हुए मार्क जकरबर्ग, माफी मांग कहा- भारत के चुनाव में ईमानदारी बरतेंगे

वॉशिंगटन, 11 अप्रैल:  फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने डेटा लीक मामले में अमेरिकी सेनेट में पेश हुए हैं। अमेरिकी सेनेट में पेश होकर उन्होंने डेटा लीक मामले की पूरी जिम्मेदारी ली है। उन्होंने गलतियों को मानते हुए माफी मांगी है। सेनेट कॉमर्स ऐंड जूडिशरी कमिटियों के सामने पेश हुए जकरबर्ग ने फेसबुक के जरिए हुई गड़बड़ियों की जिम्मेदारी ली है। 

मार्क जकरबर्ग ने कहा कि वह फिर से लोगों के भरोसा जीतने की कोशिश करेंगे। खासकर  चुनावों के दौरान लोगों का भरोसा बहाल करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में आगामी चुनावों के दौरान पूरी ईमानदारी बरती जाएगी। 


अमेरिकी सेनेट में पेशी के दौरान जकरबर्ग ने कहा, 'हमारी यह जिम्मेदारी है कि केवल टूल्स ही ना बनाएं, बल्कि यह भी देखें कि उन टूल्स का इस्तेमाल अच्छे के लिए हो। ये बात सच है कि इस हम टूल्स का इस्तेमाल गलत चीजों के लिए होने से रोक नहीं पाए। फेक न्यूज, हेट स्पीच, चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप, डाटा की निजता जैसे नुकसान को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा पाए। जिसका हमें खेद है।'


उन्होंने आगे कहा, हम इस बात को मानते हैं कि हम अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे तरीके से नहीं निभा पाए। यह बड़ी गलती है और मैं माफी मांगता हूं। मैंने फेसबुक शुरू किया, मैं इसे चलाता हूं और यहां जो कुछ भी होता है उसके लिए मैं ही जिम्मेदार भी हूं। मैं आगे से इस बात का घ्यान रखूंगा कि ऐसा कुछ भी ना हो।' 

जकरबर्ग ने आगे कहा, 'हम इस बात का भरोसा दिलाते हैं कि भारत में आगामी चुनावों के दौरान ईमानदारी बरती जाएगी। हम इसके लिए अपना बेस्ट देंगे। 2016 में हुए अमेरिकी चुनावों के बाद हमारी प्राथमिकता दुनिया भर में हो रहे चुनावों में ईमानदारी बरतने की है। '

जकरबर्ग ने यहां यह भी कहा, 'हम जांच कर रहे हैं कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने क्या गोपनीय जानकारी जुटाई है। अब हमें पता है कि उन्होंने किसी ऐप डिवेलपर से खरीद कर लाखों लोगों की जानकारी, जैसे नाम, प्रोफाइल पिक्चर्स और फॉलो किए जाने वाले पेजों की जानकारी गलत तरीके से जुटाई गई है। इस बात की तह तक हम जाने की कोशिश कर रहे हैं।' 

Web Title: Facebook Mark Zuckerberg senate hearing pleads guilty said fair elections take place in India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे