नई दिल्ली, 29 मई: भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर और तेजी से बढ़ता ब्रैंड बनने के बाद पतंजलि ने अब टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखने की घोषणा कर दी है। योग गुरू बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने एक इवेंट में स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इसके लिए सार्वजनिक क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ हाथ मिलाया है। अभी शुरूआत में यह सिम कार्ड केवल पतंजलि के स्टाफ और कर्मचारियों के लिए जारी किया जाएगा। इसके साथ ही, कंपनी इसे जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए भी पेश करेगी।
पतंजलि अपने ग्राहकों को इस सिम कार्ड पर कई ऑफर देगी। पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लेने पर यूजर्स को सभी प्रॉडक्ट पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, सिमकार्ड पर 144 रुपये का टैरिफ प्लान भी पेश किया है, जिसकी वैधता 30 दिनों की होगी। इस प्लान में कस्टमर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल मिलेंगे। साथ ही 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस का भी फायदा मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को हेल्थ, एक्सीडेंटल और लाइफ इश्योरेंस का कवर भी मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Vivo X21 भारत में आज होगा लॉन्च, यहां देखें Live इवेंट
टेलीकॉमटॉक के अनुसार इसमें 792 और 1584 रुपये के दो और प्लान्स हैं। इनमें 144 रुपये वाले प्लान की सुविधाएं ही रहेंगी। लेकिन इसकी वैलीडिटी के दिन बढ़ जाएंगे। 792 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी जहां 180 दिन व 1584 रुपये वाले में प्लान ग्राहकों को 365 दिन होगी।
पतंजलि के प्रोडक्ट पर 10 फीसदी की छूट
सिम कार्ड के जरिए ग्राहकों को पतंजलि प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। फिलवक्त इस सिम को टेस्ट के लिए पतंजलि कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। टेस्टिंग के बाद यह ग्राहकों तक पहुंचाया जाया जाएगा। इसमें खास बात यह है कि इस सिम को उपयोग में लाने वाले को 2.5 लाख रुपये तक का मेडिकल इंश्योरेंस और 5 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Honor 7A की आज है पहली सेल, 8,999 रुपये की कीमत वाले फोन पर मिलेगा 2,200 रुपये का कैशबैक
ध्यान रहे, ये प्लान अभी पतंजलि के कर्मचारियों के लिए ही हैं। जिन्हें पतंजलि के कर्मचारी खरीद सकते हैं। बता दें कि ये ऑफर बीएसएनएल यूज़र के लिए मान्य नहीं होंगे।