Vivo X21 भारत में आज होगा लॉन्च, जानें क्या है फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 29, 2018 12:24 PM2018-05-29T12:24:16+5:302018-05-29T12:24:16+5:30

फोन की खासियत पर अगर गौर किया जाए तो Vivo X21 के 128 जीबी वेरिएंट में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया गया है। इससे यही पता चलता है कि फोन में फिजिकल होम बटन नहीं दिए गए हैं।

Vivo X21 India Launch Set for Today, How to Watch Live Stream | Vivo X21 भारत में आज होगा लॉन्च, जानें क्या है फीचर्स

Vivo X21 Phone Features| Vivo X21 Phone Specification| Vivo X21 Phone Model Images| PVivo X21 Phone Price in India

नई दिल्ली, 29 मई: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo X21 को आज भारत में लॉन्च करने जा रही है। दिल्ली में आयोजित किए गए एक इवेंट में इस फोन से पर्दा उठाया जाएगा। वीवो ने Vivo X21 के भारत में लॉन्च होने को लेकर महीने की शुरुआत में टीज़र जारी किया था। बता दें कि कंपनी ने अपने चीनी बाजार में इसके दो वेरिएंट X21 और Vivo X21 UD पेश किए थे।

फोन की खासियत पर अगर गौर किया जाए तो Vivo X21 के 128 जीबी वेरिएंट में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया गया है। इससे यही पता चलता है कि फोन में फिजिकल होम बटन नहीं दिए गए हैं। साथ ही, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर को अलग से नहीं दिया गया है। वहीं, बाकी वेरिएंट में फिंगरप्रिंट सेंसर को फोन के बैक साइड में दिया गया है। बता दें कि यह उन पहले स्मार्टफोन में से एक है, जिनके लिए गूगल ने एंड्रॉयड पी बीटा अपडेट जारी किया है।

इसे भी पढ़ें: Honor 7A की आज है पहली सेल, 8,999 रुपये की कीमत वाले फोन पर मिलेगा 2,200 रुपये का कैशबैक

पिछली खबरों के मुताबिक,कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। Vivo X21 के लिए भारत में पिछले सप्ताह प्री-बुकिंग शुरू की गई थी। फोन के लॉन्च इवेंट को आप फ्लिपकार्ट पर भी लाइव देखा जा सकता है।

Vivo X21 UD कीमत, स्पेसिफिकेशन

Vivo X21 UD एक मिड रेंज स्मार्टफोन है। कीमत के मामले में Vivo X21 UD 3,598 चीनी युआन (37,100 रुपये) कीमत वाला है। Vivo X21 UD यूडी एक डुअल सिम फोन है। यह एंड्रॉइड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स के शीर्ष पर दिए गए फन टच ओएस 4.0 को सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 6.28 इंच फुल-एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो 1080×2280 के पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 19: 9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस होकर आता है। फोन में काम करता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर। साथ देते हैं एड्रेनो 512 जीपीयू और 6 जीबी रैम।

इसे भी पढ़ें: Airtel का नया रीचार्ज पैक देगा Jio को मात, 140 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा

एक्स 21 यूडी फोन में 12 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर रियर में दिया गया है। फोन के पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश भी शामिल है। फ्रंट पर 12 मेगापिक्सेल का कैमरा है। यह फोन 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए इसमें 4 जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, यूएसबी 2.0 ओटीजी सपोर्ट है। फिंगरप्रिंट सेंसर भी इसमें शामिल है। फोन 3200 एमएएच बैटरी के साथ आता है। इसका आकार 154.5×74.8×7.4 मिमी है और 156.2 ग्राम वज़न है।

Web Title: Vivo X21 India Launch Set for Today, How to Watch Live Stream

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे