दुकान में खरीददारी करने के बाद पैसे चुकाने और ऑनलाइन लेनदेन के लिए नेटवर्किंग सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी भारतपे ने सोमवार को ध्वनि आधारित दो एप्लिकेशन की पेशकश की। इस एप को लॉन्च करने के पीछे कंपनी का उद्देश्य कोविड-19 प्रकोप के बीच खाताधारकों को फोन को बिना छुए लेनदेन में सक्षम बनाना है।कंपनी ने बताया कि ‘पैसा बोलेगा’ एप के जरिए लेनदेन की ध्वनि सूचना मिलेगी, जिससे दुकानदार को भारतपे (BharatPe) क्यूआर के जरिए मिलने वाले सभी भुगतान के बारे में एक आवाज के जरिए तुरंत सुनाई देगा। ऐसे में दुकानदारों और ग्राहकों को लेनदेन की पुष्टि करने के लिए एक दूसरे का फोन छूने से बचाया जा सकेगा। ‘भारतपे बैलेंस’ के जरिए दुकानदार को कुल उपलब्ध धनराशि का पता चलेगा।
त्वरित प्रतिक्रिया (क्यूआर) के जरिए वे अपने अकाउंट से दिए गए पैसे, अकाउंट में प्राप्त हुए पैसे और रोजाना के लेनदेन के बारे में जानकारी पा सकते हैं। भारतपे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कंपनी ने पाया है कि लॉकडाउन के दौरान प्रति दुकानदार डिजिटल भुगतान में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि दुकानदार और ग्राहक दोनों ही संपर्क रहित क्यूआर भुगतान को अधिक तरजीह दे रहे हैं। इस दौरान इस विधि से भुगतान का औसत आकार 300 रुपये से बढ़ कर 500 रुपये हो गया है।