लाइव न्यूज़ :

अमिताभ बच्चन के हाथ में दिखा OnePlus 6, तस्वीरें आई सामने, जानें इसके खास फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 8, 2018 19:14 IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक तस्वीर को पोस्ट किया जिसमें वनप्लस 6 को काफी साफ तरह से देखा जा सकता है। लेकिन अब इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है।

Open in App

नई दिल्ली, 8 मई। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 का ग्लोबल लॉन्च 16 मई को करने जा रही है। वहीं, भारत में यह फोन 17 मई को पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन से जुड़ें कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। वहीं, कंपनी ने भी OnePlus 6 के टीजर को ट्विटर पर पोस्ट किया है। यह फोन अपने खास फीचर्स की वजह से लगातार सुर्खिंयों में है। वहीं, अब एक बार फिर वनप्लस 6 एक नए खुलासे के साथ चर्चा में आया है। दरअसल, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक तस्वीर को पोस्ट किया जिसमें वनप्लस 6 को काफी साफ तरह से देखा जा सकता है। लेकिन महानायक ने ट्ववीट के कुछ देर बाद ही इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है। आपको बता दें कि एक्टर अमिताभ बच्चन वनप्लस के ब्रैंड एंबेसडर हैं।

अमिताभ बच्चन ने वनप्लस के सीईओ पेटे लाऊ के साथ कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थी, जिसमें OnePlus 6 को वो अपने हाथ मे लिए हुए थे। तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन अपने हाथों में ब्लैक कलर वेरिएंट लिए हुए हैं, वहीं लाउ के हाथों में स्मार्टफोन का वाइट वेरिएंट है। स्मार्टफोन में रियर पर बीच में एक वर्टिकल ड्यूल कैमरा सेटअप दिख रहा है जिसके साथ LED फ्लैश है। फोन में नीचे की ओर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।

इसे भी पढ़ें: OnePlus 6 एक बार फिर आया चर्चा में, सबसे खास फीचर्स का हुआ खुलासा

OnePlus ने अलग से एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया, जिसमें फोन के स्लो-मोशन फीचर को दिखाया गया है। इस ट्वीट को डिलीट कर अमिताभ बच्चन ने एक OnePlus के सीईओ पेटे लाऊ के साथ सेल्फी पोस्ट की, जिसमें कहीं भी OnePlus 6 नहीं था।

OnePlus 6 के अनुमानित फीचर्स

लिस्टिंग से यह बात साफ हो गई है कि OnePlus 6 में ड्यूल रियल कैमरा सेटअप मौजूद होगा। ड्यूल रियर कैमरे का डिजाइन Oppo R15 ड्रीम मिरर एडिशन जैसा ही होगा। डिवाइस को मॉडल नंबर A6000, 6GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही इसमें 6/8 GB रैम और 64/128/256 GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन भी दिया जाएगा।

फोन के दूसरे फीचर्स पर गौर करें तो OnePlus 6 में 6.28 इंच फुल HD+ (2280 x 1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगा। डिस्प्ले आस्पेक्ट रेशियो 19.9 हो सकता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 मोबाइल प्लैटफॉर्म और एड्रेनो 630 जीपीयू दिया जाएगा।

कैमरे की बात करें तो फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 519 सेंसर और अपर्चर एफ/1.7 के साथ 20 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर होगा। डिवाइस में 3300 एमएएच की बैटरी होगी जो डैश चार्ज तकनीक के साथ आएगा। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलेगा।

इसे भी पढ़ें: OnePlus 6 रिकॉर्ड रेजिस्ट्रेशन के चलते बिक्री से पहले ही हुआ 'आउट ऑफ स्टॉक', इस वेबसाइट पर किया गया लिस्ट

लिस्टिंग से स्मार्टफोन में कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट स्कैनर होने का खुलासा हुआ है। वनप्लस 6 का डाइमेंशन 155.7 x 75.35 x 7.75 मिलीमीटर और वज़न 177 ग्राम होगा। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

टॅग्स :वन प्लसअमिताभ बच्चनएंड्रॉयडस्मार्टफोनइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया