OnePlus 6 एक बार फिर आया चर्चा में, सबसे खास फीचर्स का हुआ खुलासा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 5, 2018 01:06 PM2018-05-05T13:06:33+5:302018-05-05T13:11:25+5:30

भारत में 17 मई को लॉन्च होने वाले OnePlus 6 में कंपनी कई ऐसे खास फीचर्स को शामिल करने जा रही है जो अब तक के स्मार्टफोन्स से अलग होगा।

OnePlus 6 spotted on TEENA Site, Latest leak reveals full specifications of new smartphone | OnePlus 6 एक बार फिर आया चर्चा में, सबसे खास फीचर्स का हुआ खुलासा

OnePlus 6 एक बार फिर आया चर्चा में, सबसे खास फीचर्स का हुआ खुलासा

HighlightsOnePlus 6 को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TEENA पर लिस्ट किया गया OnePlus 6 में ड्यूल रियल कैमरा सेटअप मौजूद होगाOnePlus 6 फोन 6GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लिस्ट हुआ

नई दिल्ली, 5 मई। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही एक शानदार स्मार्टफोन कदम रखने जा रहा है। यह शानदार स्मार्टफोन OnePlus 6 होने वाला है। OnePlus अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 के कारण कई दिनों से चर्चा में है। वनप्लस 6 अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की वजह से लगातार सुर्खियों में है। भारत में 17 मई को लॉन्च होने वाले OnePlus 6 में कंपनी कई ऐसे खास फीचर्स को शामिल करने जा रही है जो अब तक के स्मार्टफोन्स से अलग होगा।

बता दें OnePlus 6 स्मार्टफोन कंपनी का इस साल का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। यह फोन अपने डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरे की क्वालिटी के कारण खास होने वाला है। यूजर्स को इस फोन का बेसब्री से इंतजार है। वनप्लस 6 को 16 मई को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद इसे 17 मई को मुबंई में आयोजित एक इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: 2022 तक मिलेगी ऐसी इंटरनेट स्पीड कि चुटकी में होगी मूवी डाउनलोड

लॉन्च से पहले ही वनप्लस 6 की सारी जानकारी ऑनलाइन लीक हो चुकी है। अब इस फोन को एक बार फिर से चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TEENA पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग किए जाने के बाद OnePlus 6 के कई दूसरे फीचर्स भी सामने आए हैं।

OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन

लिस्टिंग से यह बात साफ हो गई है कि OnePlus 6 में ड्यूल रियल कैमरा सेटअप मौजूद होगा। ड्यूल रियर कैमरे का डिजाइन Oppo R15 ड्रीम मिरर एडिशन जैसा ही होगा। डिवाइस को मॉडल नंबर A6000, 6GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही इसमें 6/8 GB रैम और 64/128/256 GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन भी दिया जाएगा।

फोन के दूसरे फीचर्स पर गौर करें तो OnePlus 6 में 6.28 इंच फुल HD+ (2280 x 1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगा। डिस्प्ले आस्पेक्ट रेशियो 19.9 हो सकता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 मोबाइल प्लैटफॉर्म और एड्रेनो 630 जीपीयू दिया जाएगा।

कैमरे की बात करें तो फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 519 सेंसर और अपर्चर एफ/1.7 के साथ 20 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर होगा। डिवाइस में 3300 एमएएच की बैटरी होगी जो डैश चार्ज तकनीक के साथ आएगा। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलेगा। 

लिस्टिंग से स्मार्टफोन में कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट स्कैनर होने का खुलासा हुआ है। वनप्लस 6 का डाइमेंशन 155.7 x 75.35 x 7.75 मिलीमीटर और वज़न 177 ग्राम होगा। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Vodafone ने लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल के साथ 84 GB 4G डेटा

बता दें कि कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वनप्लस 6 स्मार्टफोन को 17 मई को मुंबई में लॉन्च किया जाएगा। फोन के लिए डोम, एनएससीआई में दोपहर 3 बजे लॉन्च इवेंट आयोजित किया जाएगा। वनप्लस 6 के लॉन्च इवेंट के लिए टिकट्स भी बेचे जाएंगे जिनकी बिक्री 8 मई से सुबह 10 बजे से वनप्लसडॉटइन पर शुरू होगी। टिकट की कीमत 999 रुपये है।

Web Title: OnePlus 6 spotted on TEENA Site, Latest leak reveals full specifications of new smartphone

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे