Teddy Day 2018: 5 कारण, क्यों अपनी गर्लफ्रेंड को 'टेडी' गिफ्ट करें
By गुलनीत कौर | Updated: February 10, 2018 10:07 IST2018-02-10T09:59:17+5:302018-02-10T10:07:40+5:30
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को टेडी गिफ्ट करते हैं तो जब उन्हें आपकी याद आएगी तो उस टेडी को गले लगा सकती हैं, उसे अपनी बाहों में ले सकती हैं।

Teddy Day 2018: 5 कारण, क्यों अपनी गर्लफ्रेंड को 'टेडी' गिफ्ट करें
लड़कियों को टेडी बहुत पसंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं क्यों? टेडी देखते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और वे खुद को उसे 'टच' करने से रोक नहीं पाती हैं। अगर किसी लड़की को आप टेडी के ढेर के बीच छोड़ दें तो यह उसके लिए 'जन्नत' से कम नहीं होगा। इसे आप उनका पागलपन कह सकते हैं, लेकिन यही सच है कि उन्हें टेडी से बहुत लगाव होता है। अब ऐसा क्यों है हम आपको इससे संबंधित कुछ कारण बताने जा रहे हैं। इन्हें जान लें और इस वैलेंटाइन वीक के टेडी डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को टेडी गिफ्ट करें ताकि आप दोनों का प्यार बढ़ सके।
क्योंकि टेडी क्यूट होते हैं
लड़कियों को टेडी की 'क्यूटनेस' बहुत भाती है। टेडी के अलावा उन्हें पालतू जानवरों में 'पपीज' और 'छोटी बिल्लियां' भी अच्छी लगती हैं लेकिन टेडी उनकी पहली चॉइस होती है।
बाहों में ले सकती हैं
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को टेडी गिफ्ट करते हैं तो जब उन्हें आपकी याद आएगी तो उस टेडी को गले लगा सकती हैं, उसे अपनी बाहों में ले सकती हैं। यह उन्हें कहीं न कहीं आपका एहसास कराता है।
यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे को लेकर रिसर्च में हुए खुलासे, कपल्स ने कहा - 'बोरियत' भरा होता है पूरा वीक
9 इशारे जो कहते हैं कि वो आपसे सच्चा प्यार करता है, बस कहने से घबराता है
कहीं भी लेकर जा सकती हैं
आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हर जगह नहीं जा सकते हैं लेकिन आपका एहसास जरूर जा सकता है। अगर वे फॅमिली या फ्रेंड्स के साथ कहीं बाहर हैं तब आपका दिया हुआ टेडी उन्हें आपके साथ जोड़े रखेगा।
उनके मेंटल प्रेशर को कम करेगा
कहते हैं कि लड़कियां अपने टेडी के साथ अपने दिल की सांझा करती हैं। क्योंकि एक वही है जो जुन्की सारी बात भी सुनेगा और आगे से कुछ कहेगा भी नहीं। ऐसा करके वे अपने तनाव को कम कर पाती हैं। तो अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को ऐसी खुशी देना चाहते हैं तो उन्हें टेडी जरूर गिफ्ट करें।
केयर करना सीखती हैं
लड़कियां टेडी को अपने 'बेबी' की तरह मानती हैं। उसे प्यार करती हैं उसका ख्याल रखती हैं। लड़कों को यह सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन टेडी की वजह से उनमें 'ममता' का भाव जागता है। वे 'केयर' करना सीख पाती हैं जो कहीं न कहीं आप दोनों के रिश्ते के लिए ही फायदेमंद है।
यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2018: मेकअप से जुड़ी इन 5 गलतियों से बचें लड़कियां
Valentine Week 2018: वेलेंटाइन डे पर दिखना है स्लिम एंड फिट, 1 हफ्ते में ऐसे घटाएं 3 किलो वजन

