Valentine's Day 2018: मेकअप से जुड़ी इन 5 गलतियों से बचें लड़कियां

By उस्मान | Published: February 8, 2018 04:25 PM2018-02-08T16:25:43+5:302018-02-14T11:32:01+5:30

अगर आप अपने पार्टनर को इम्प्रेस करना चाहती हैं, तो आपको ब्यूटी के मामले में इन गलतियों से बचना चाहिए। 

beauty mistakes you must avoid on valentines day | Valentine's Day 2018: मेकअप से जुड़ी इन 5 गलतियों से बचें लड़कियां

Valentine's Day 2018: मेकअप से जुड़ी इन 5 गलतियों से बचें लड़कियां

आज वैलेंटाइन डे है। वैसे तो सुंदर दिखने लिए लड़कियां रोजाना ही खुद पर मेहनत करती हैं लेकिन वैलेंटाइन डे के दिन वे बिलकुल परफेक्ट दिखना चाहती हैं ताकि उनके पार्टनर का पूरा फोकस उन्हीं पर हो। चेहरे पर कोई दाग-धब्बे ना हो, खूबसूरत दिखें और चेहरे पर नेचुरल ग्लो हो इसके लिए लड़कियां कई उपाय करती हैं। लेकिन कई बार ज्यादा उपाय अपनाने से आपकी खूबसूरती कम हो सकती है। अगर आप अपने पार्टनर को इम्प्रेस करना चाहती हैं, तो आपको ब्यूटी के मामले में इन गलतियों से बचना चाहिए। 

जरूर पढ़ें: ब्यूटी टिप्स जो देंगे आपको नेचुरल ग्लो, फिदा हो जाएंगे वो

1) आंखों का मेकअप करें पलकों का नहीं

लड़कियां आंखों के मेकअप के मामले में कई बार कुछ भी एक्सपेरीमेंट कर बैठती हैं। इसलिए ऐसा मेकअप ना करें जिससे आपके पार्टनर का ध्यान आपकी आंखों की बजाय सिर्फ आपकी पलकों पर हो। यानी आंखों का मेकअप सिंपल रखें और कुछ ऐसे मेकअप ट्रिक्स यूज करें जिससे आपके आंखें थोड़ी बड़ी नजर आएं। 

2) हेयर स्टाइल को लेकर एक्सपेरीमेंट ना करें

बेशक आजकल कई हेयर स्टाइल चलन में हैं लेकिन आपको अपना हेयर स्टाइल सिंपल और क्लासी रखना चाहिए। यानी आपको ऐसा हेयर स्टाइल रखना चाहिए जो आप पहले ट्राई और टेस्ट कर चुकी हैं और जो आपको सूट करता है। कोई भी नया एक्सपेरीमेंट आपके लुक को बिगाड़ सकता है। 

3) कंटूरिंग से बचें

बेशक मेकअप की इस तकनीक से आपके फोटो अच्छे आ सकते हैं लेकिन इससे आपके चेहरे की खूबसूरती कम हो सकती है। अगर इसे सही तरह ना किया जाए, तो आपका लुक बिगड़ सकता है। इसलिए नेचुरल मेकअप ही चुनें। 

4) नकली आइलैश ना पहनें

आपको बता दें कि नकली आइलैश अलग से ही नजर आते हैं। सबसे बड़ी समस्या यह कि इनकी फिटिंग ज्यादा टाइट नहीं होती है और आपकी मूवमेंट से यह गिर सकते हैं। बजाय इसके एक अच्छा मस्कारा यूज करें। 

5) मैट लिपस्टिक का ज्यादा इस्तेमाल न करें

मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल हमेशा ही फायदेमंद नहीं होता। इससे आपके लिप्स कुछ समय के बाद ड्राई भी नजर आ सकते हैं। लिप मेकअप के लिए आपकी कोशिश होनी चाहिए कि वह मॉइश्चराइजिंग हो।

(फोटो- सोशल मीडिया) 

Web Title: beauty mistakes you must avoid on valentines day

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे