लाइव न्यूज़ :

नगालैंड में टीआर जेलियांग ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नेफियो रियो होंगे नए सीएम

By स्वाति सिंह | Published: March 06, 2018 10:20 PM

टीआर जेलियांग के इस्तीफे के बाद राज्यपाल पीबी आचार्य ने एनडीपीपी नेता नेफियो रियो को नागालैंड का अगला सीएम नियुक्त किया है।

Open in App

कोहिमा, 6 मार्च: नागालैंड के मौजूदा मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने मंगलवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। जेलियांग के इस्तीफे के बाद राज्यपाल पीबी आचार्य ने एनडीपीपी नेता नेफियो रियो को अगला सीएम नियुक्त किया है। भारतीय संविधान धारा 164 (1)के अंतर्गत राज्यपाल ने सीएम की नियुक्ति की है। बीजेपी-एनडीपीपी ने इस बार एक साथ चुनाव लड़ा था। दोनों पार्टियों ने मिलकर 32 विधायकों का समर्थन पेश किया था। राज्यपाल आचार्य ने मौजूदा सीएम जेलियांग का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।  

नगालैंड विधानसभा चुनाव 2018: जानें किस सीट पर किसे मिली जीत

सीएम जेलियांग मंगलवार को कई ट्वीट किए जेलियांग ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज दोपहर मैंने अपने साथ पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है।  हम भविष्य में साथ रहेंगे और एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। ' इसके अलावा उन्होंने दुसरे ट्वीट में लिखा 'मैं एक बार फिर नगालैंड के वोटर्स को जनादेश देने के लिए धन्यवाद देता हूं।  हम आपका सहयोग लेते रहेंगे और राज्य की शांति के लिए मिलकर काम करेंगे।  

जेलियांग के इस्तीफा ना देने के फैसले से नागालैंड का राजनैतिक माहौल काफी गरमाया हुआ था।  इससे पहले जेलियांग ने शनिवार को कहा था कि अगर बीजेपी चुनाव के बाद गठबंधन के लिए आगे आती है तो सत्तारूढ़ नगालैंड पीपुल्स फ्रंट(एनपीएफ) पार्टी बीजेपी के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार है। जेलियांग ने नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ किसी भी गठबंधन की संभावना से इनकार कर दिया था। गौरतलब है कि बीजेपी ने चुनाव से ही पहले एनडीपीपी के साथ गठबंधन कर लिया था। जेलियांग ने कहा था, "उनकी पार्टी वर्ष 2003 से बीजेपी गठबंधन का हिस्सा रही है। उन्होंने गठबंधन जारी रखने की बात भी कही थी।  उन्होंने कहा था 'हम किसी भी समय अलग नहीं हुए थे। हमें उम्मीद है कि वे आगे बढ़ेंगे और हमारी सरकार में शामिल होंगे।"।  अब नगालैंड में एनपीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार बना रही है।  नई सरकार का शपथ 7 मार्च को होगा। 

बता दें कि नगालैंड विधानसभा चुनाव 2018  में सत्तारूढ़ नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने 27 सीटों तो वहीं बीजेपी की झोली में 11 सीटें आई थी। राज्य की 60 में से 59 सीटों पर चुनाव हुए थे। राज्य में तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके नेफ्यू रियो को उत्तरी अंगामी-2 सीट से पहले ही निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया था।

टॅग्स :नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018नागा पीपुल्स फ्रंटभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतस्वाति मालीवाल मारपीट मामले को लेकर सीतारमण ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- "ये सीएम क्या महिलाओं को सुरक्षा देगा"

भारतपुलवामा हमले को लेकर रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया, देखें वीडियो

भारतLok Sabha Election 2024 Phase 3: 93 लोकसभा सीटों के लिए दांव पर हैं ये बड़े चेहरे, आज गांधीनगर में वोट डालेंगे पीएम मोदी और अमित शाह

भारतभाजपा से निष्कासित होने के बाद बोले केएस ईश्वरप्पा- "लडूंगा, जीतूंगा और पार्टी में वापस जाऊंगा"

भारतBJP Manifesto 2024: 70 साल के ऊपर सभी बुजुर्गों को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा, पीएम मोदी ने बताई बीजेपी का 'संकल्प पत्र' की मुख्य बातें

राजनीति अधिक खबरें

भारतVIDEO: 'मैं AAP को वोट दूंगा, अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को वोट देंगे', दिल्ली की एक चुनावी रैली में बोले राहुल गांधी

भारत'मोदी सरकार पाकिस्तान के परमाणु बमों से नहीं डरती, पीओके वापस लेंगे', झांसी में बोले अमित शाह

भारतUP Lok Sabha election 2024 Phase 5: राजनाथ, राहुल और ईरानी की प्रतिष्ठा दांव पर!, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कैसरगंज, फैजाबाद, कौशांबी सीट पर 20 मई को पड़ेंगे वोट

भारतस्वाति मालीवाल को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क गए दिग्विजय सिंह, बोले- मुझे इस बारे में कोई बात नहीं करनी

भारतUP Lok Sabha Elections 2024: भाजपा को आखिर में 400 पार की आवश्‍यकता क्‍यों पड़ी, स्वाति मालीवाल को लेकर पूछे सवाल का दिग्विजय सिंह ने नहीं दिया जवाब