नगालैंड विधानसभा चुनाव 2018: जानें किस सीट पर किसे मिली जीत

By स्वाति सिंह | Published: March 3, 2018 10:58 PM2018-03-03T22:58:14+5:302018-03-03T23:43:25+5:30

नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018: अंतिम नतीजो के मुताबिक बीजेपी 12, सहयोगी दल एनडीपीपी 17 जीत चुकी है। सत्ताधारी एनपीएफ  के खाते में भी 27 सीटें मिली हैं। इसके अलावा नेशनल पिपल्स पार्टी  को 2 और जेडीयू 1 सीट मिली है। निर्दलीय को 1 सीट पर जीत हासिल हुई है।

Nagaland assembly election results 2018: complete winner list | नगालैंड विधानसभा चुनाव 2018: जानें किस सीट पर किसे मिली जीत

नगालैंड विधानसभा चुनाव 2018: जानें किस सीट पर किसे मिली जीत

कोहिमा, 3 मार्च: नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम के बाद अब बीजेपी अपने गठबंधन की सरकार बनाने की तैयारी में हैं। नागा पिपल्स फ्रंट (एनपीएफ ) ने भले ही बीजेपी को कड़ी टक्कर दी हो लेकिन बावजूद इसके बीजेपी को अपनी सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। हालांकि एनपीएफ ने बीजेपी के साथ में सरकार बनाने की पेशकश की है। इसके साथ ही बीजेपी को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का भी समर्थन मिला है। अंतिम नतीजो के मुताबिक बीजेपी 12, सहयोगी दल एनडीपीपी 17 जीत चुकी है। सत्ताधारी एनपीएफ  के खाते में भी 27 सीटें मिली हैं। इसके अलावा नेशनल पिपल्स पार्टी  को 2 और जेडीयू 1 सीट मिली है। निर्दलीय को 1 सीट पर जीत हासिल हुई है।

नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 में किस सीट पर किसे मिली जीत-

यह भी पढ़ें- नागालैंड चुनावी नतीजे: एक हुईं सभी प्रमुख पार्टियां, सीएम चयन के लिए नागालैंड जाएंगे जेपी नड्डा और अरुण सिंह

(फोटो-इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया)

बता दें कि 2013 के विधानसभा चुनावों में नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) को 38 सीटें मिली थी। एनपीएफ की सहयोगी एनपीएफ को 4 सीटें मिली थी। कांग्रेस के खाते में 8 सीटें आई थी जो 2008 के मुकाबले 15 सीट कम थी। एनपीएफ ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई।

Web Title: Nagaland assembly election results 2018: complete winner list

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे