लाइव न्यूज़ :

अब मास्क पर भी नजर आने लगा है विश्व प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग

By एस पी सिन्हा | Updated: May 25, 2020 16:49 IST

बिहार के सीतामढ़ी के जिला प्रशासन के अनुसार जिले में जीविका दीदी मास्क बना रही हैं और साथ ही उन पर मधुबनी पेंटिंग के अपने कौशल का उपयोग कर रही हैं. यहां उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की महामारी के संक्रमण से लोगों को बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही हैं.

Open in App
ठळक मुद्देबताया जा रहा है कि बिहार में मधुबनी पेंटिग वाले कला के अब तक 70 हजार से अधिक मास्क तैयार किए जा चुके हैं. मछली, पक्षियां, जानवर, कछुए, सूर्य, चन्द्रमा, बांस, फूल और पेड़ की आकृतियां उकेरी जाती हैं.

पटनाः विश्व प्रसिद्ध  बिहार की मधुबनी पेंटिंग अब कोरोना काल में मास्क पर भी नजर आयेगी. मिथिला और उसके आस-पास के क्षेत्रों में मधुबनी पेंटिग बहुत प्रसिद्ध है.

ऐसे में बिहार के सीतामढ़ी के जिला प्रशासन के अनुसार जिले में जीविका दीदी मास्क बना रही हैं और साथ ही उन पर मधुबनी पेंटिंग के अपने कौशल का उपयोग कर रही हैं. यहां उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की महामारी के संक्रमण से लोगों को बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही हैं.

इनमें मास्क पहनना, हाथ धोना और लोगों से दूरी बनाये रखना शामिल है. ऐसे में एक ओर जहां बिहार में सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य के कलाकार मास्क पर खूबसूरत मधुबनी पेंटिंग बना रहे हैं.

बताया जा रहा है कि बिहार में मधुबनी पेंटिग वाले कला के अब तक 70 हजार से अधिक मास्क तैयार किए जा चुके हैं. मशहूर मधुबनी पेंटिंग में प्रकृति में मौजूद चीजों को उकेरा जाता है, जिनमें मछली, पक्षियां, जानवर, कछुए, सूर्य, चन्द्रमा, बांस, फूल और पेड़ की आकृतियां उकेरी जाती हैं. ऐसे में यहां अब मास्क पर इसे उकेर कर मास्क को और आकर्षक बनाया जा रहा है.

बिहार में कोविड-19 के 180 नए मामले, कुल मामले 2,574

बिहार में कोविड-19 के 180 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,574 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों में से नवादा और पूर्वी चम्पारण में 11-11 और राजधानी पटना में चार नए मामले सामने आए हैं।

विभाग ने रविवार शाम एक ट्वीट किया, ‘‘ 63 नए मामलों के साथ बिहार में कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,574 हो गए हैं।’’ राज्य में रविवार सुबह 117 नए मामले सामने आए थे और दो लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 13 हो गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब 1,859 लोगों का इलाज जारी है और 702 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई है। राज्य में सबसे अधिक 200 मामले पटना और फिर रोहतास में 165 मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के अनुसार बिहार में कुल मामलों में से 62 प्रतिशत वे प्रवासी हैं, जो मई के पहले सप्ताह से यहां आना शुरू हुए।

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोनानीतीश कुमारपटनाबिहार समाचारबिहारकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपटना में पुलिस की गाड़ी का गलत U-Turn, महिला ने बीच सड़क ट्रैफिक नियमों की दिलाई याद

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

क्राइम अलर्टसुपौलः मौलवी और शादीशुदा महिला को आपत्तिजनक हालत पकड़ा, भीड़ ने पेड़ से बांधकर की पिटाई 

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ

भारतबिहार विधान परिषद चुनाव 2026ः जून में 9 सीट खाली, राजद को लगेगा झटका, केवल 1 सीट मिलने की संभावना?, उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र दीपक प्रकाश बनेंगे विधायक?

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा