लाइव न्यूज़ :

'लालू भूल गए, कांग्रेस के जुगाड़ से बनी थी राबड़ी की कबाड़ सरकार' डिप्टी CM सुशील मोदी ने RJD पर उठाए कई सवाल

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 25, 2020 15:17 IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि क्या राजद (RJD) बिहार पर कबाड़ सरकार थोपने के लिए माफी नहीं मांगेगा? हालांकि सुशील कुमार मोदी के इन ट्वीट्स का राजद ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Open in App
ठळक मुद्देसुशील कुमार मोदी ने कहा,बिहार जैसे गरीब राज्य पर विशाल मंत्रिपरिषद थोपा गया। इस पर जनता का जो पैसा खर्च हुआ, उससे कई अस्पताल खुल सकते थे।बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर राज्य के नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी पर तीखा वार किया है। शनिवार (25 जुलाई) को सुशील कुमार मोदी ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए। सुशील कुमार मोदी ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ''लालू भूल गए, कांग्रेस के जुगाड़ से बनी थी राबड़ी की कबाड़ सरकार...।''

वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में सुशील कुमार मोदी ने लिखा है, ''लालू प्रसाद ने क्यों नहीं बनाये अस्पताल...''

एक अन्य ट्वीट में  सुशील कुमार मोदी ने लिखा है, ''राजद क्या सूबे पर कबाड़ सरकार थोपने के लिए माफी नहीं मांगेगा।''

सुशील कुमार मोदी ने कहा, ''लालू प्रसाद भूल गए कि उन्होंने राबड़ी देबी की कबाड़ सरकार को कांग्रेस के जुगाड़ से चलाया था। बहुमत साबित करने के लिए कांग्रेस के सभी 35 विधायक मंत्री बना दिये गए थे। स्पीकर का पद भी राजद अपने पास नहीं रख पाया था। मंत्री बनने वालों में पहली बार विधायक बनने वाले अनुभवहीन कबाड़ भी थे। बिहार जैसे गरीब राज्य पर विशाल मंत्रिपरिषद थोपा गया। इस पर जनता का जो पैसा खर्च हुआ, उससे कई अस्पताल खुल सकते थे।''

लालू प्रसाद यादव ने कोविड-19 को लेकर बोला था सीएम नीतीश पर हमला

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोरोना वायरस महामारी के दौरान आधिकारिक बंगले में ‘‘चादर तानकर सोने’’ का आरोप लगाया था। चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे लालू के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ''मुख्यमंत्री सामने से नेतृत्व कर रहे हैं या फिर घर में चादर तान कर सो रहे हैं? 4 महीने में 4 बार भी नीतीश लोग के बीच नहीं गए। बेरोजगारी, भुखमरी,घूसखोरी,अपराध से जनता त्रस्त है और नीतीश सुशासन का मुखौटा पहनकर लीपा-पोती में लगे हैं। बिहार का हाल देखकर हमारा दिल रोता है।'' 

लालू के इस ट्वीट पर  सुशील कुमार मोदी ने तीखा पलटवार किया था।  सुशील मोदी ने पटलवार करते हुए ट्वीट किया था, ''जब कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर किसी को घर से काम करने के लिए कहा जा रहा है और लॉकडाउन की अवधि बढ़ानी पड़ी है, तब मुख्यमंत्री सहित सभी जिम्मेदार लोग नियमों का पालन कर रहे हैं। दूसरी तरफ लालू प्रसाद और राबड़ी देवी रोज नीतीश कुमार को शारीरिक दूरी मिटा कर जनता के बीच जाने की सलाह दे रहे हैं।''

उप मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी हैरत जतायी थी कि लालू और राबड़ी अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को भी यह राय क्यों नहीं दे रहे हैं जो देश में पहली बार लॉकडाउन लागू होने के समय पर लंबे समय तक राज्य से बाहर रहे थे।

टॅग्स :सुशील कुमार मोदीलालू प्रसाद यादवआरजेडीराबड़ी देवीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा