लाइव न्यूज़ :

अमित शाह ने वाराणसी में लगाई योगी समेत भाजपाइयों की क्लास, बोले- जवाब देना शुरू करो

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: July 5, 2018 06:02 IST

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 'मिशन 2019' को लेकर दो‌ दिनों के उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।

Open in App

वाराणसी, 5 जुलाई: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 'मिशन 2019' को लेकर दो‌ दिनों के उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। बुधवार को उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत मिर्जापुर से की। इसके बाद वे वाराणसी आए। यहां पहले से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे के अलावा बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। साथ ही बीजेपी की सोशल मीडिया टीम भी मौजूद थी। यहां अमित शाह ने अपने अंदाज में समझाया कि आने वाले दिनों में बीजेपी को क्या करना है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से सोशल मी‌डिया पर विपक्ष की बातों और उनकी तरफ से किए जा रहे वार का अपने हाजिर जवाबी से जवाब देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जवाब देना सीखो। अगर वे बीजेपी पर वार कर रहे हैं तो उन्हीं उसी रूप में जवाब दिया जातना चाहिए। अमित शाह ने सोशल मीडिया के जरिए विपक्ष के हमलावर हो रहे तेवरों पर कहा, 'उनको जवाब देना शुरू कर दीजिए।' उन्होंने कहा कि विपक्ष या उसके नेता जो भी बयानबाजी अखबारों या टीवी चैनलों पर करें, उसका जवाब कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर तुरंत दें। अमित शाह के लिहाज से पार्टी इस मामले में यूपी में वैसा नहीं कर पा रही है जैसा करना चाहिए।

हालांकि अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कानून- व्यवस्था में भारी बदलाव देखने को मिला है। लेकिन इसका खामियाजा दिल्ली में भुगतना पड़ा रहा है। उनके अनुसार दिल्ली की कानून व्यवस्था ख़राब हो गयी है क्योंकि यू पी के सारे गुंडे वहां पहुंच गए हैं। उन्होंने इस बार उत्तर प्रदेश से 73 नहीं बल्कि 74 से ज्यादा सीट जीतने की बात कही।

उल्लेखनीय है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वाराणसी में आयोजित ‘सोशल मीडिया वॉलंटियर्स मीट’ में कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने 2019 में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए वे पूरे देश में तन-मन से जुटने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया।पश्चिम बंगाल: रस्सी से बंधी तालाब में तैरती मिली बीजेपी कार्यकर्ता की लाश, अमित शाह ने की निंदा

शाह ने सोशल मीडिया को सबसे मजबूत हथियार बताते हुए कार्यकर्ताओं को फेसबुक, वॉट्सएप, ट्विटर व सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों के जरिए केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के अलावा भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्य और उसकी हर छोटी बड़ी गतिविधियों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए कहा। 

अमित शाह ने बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल में आयोजित ‘सोशल मीडिया वॉलंटियर्स मीट’ में भाजपा के आईटी विभाग और प्रदेश भर से सोशल मीडिया वालंटियर्स को 2019 के लिए बीजेपी का सबसे बड़ा हथियार बताया। 

(भाषा के इनपुट से)

टॅग्स :लोकसभा चुनावअमित शाहयोगी आदित्यनाथभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा